Search

बहरागोड़ा : प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ग्रामीणों ने राशन नहीं मिलने की लिखित शिकायत की

Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरी पंचायत अंतर्गत मधुआबेड़ा गांव के हरि मंडप में शुक्रवार को मधुआबेड़ा और कुलियांग गांव के ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ आम सभा की. ग्रामीणों ने डीलर द्वारा अगस्त माह का राशन नहीं देने पर रोष प्रकट किया. ग्रामीणों ने संबंधित डीलर के खिलाफ प्रखंड खाद्य पदाधिकारी के समक्ष राशन नहीं देने की शिकायत की. प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने महिला समूह के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों के अनुसार राशन डीलर द्वारा राशन देने के पूर्वी ही ऑनलाइन पंजीकृत कर देते हैं और तीन-चार दिन बाद राशन का वितरण किया करते हैं. साथ ही राशन देते वक्त उपभोक्ताओं को तय मानक से कम राशन का वितरण करते हैं. ग्रामीणों ने पदाधिकारी से मांग किया कि संबंधित डीलर को निलंबित किया जाए. पदाधिकारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही अनाज का वितरण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sakhi-bhinpa-sansthas-sawan-mahotsav-on-august-26/">जमशेदपुर

: सखी बहिनपा संस्था का सावन महोत्सव 26 अगस्त को
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp