: हम कोई तोप हैं जो हाथियों के सामने खड़ा होकर उसे रोक दें : रेंजर
झोपड़ी बनाकर कर रहे निवास
[caption id="attachment_708190" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> हरिजन टोला के ग्रामीणों की झोपड़ी.[/caption] हरिजन टोला के तारिणी कालिंदी,तारक नाथ घड़ाई,सन्तोष कालिंदी, बादल घड़ाई, दिलीप घड़ाई, लक्मन मल्लिक, शंकर राणा, मिलु राणा, द्रोपोदि मडुली का कहना है कि हम इस जगह पर पिछले 60 साल से रह रहे हैं. लेकिन आज तक हमें सरकारी सुविधा के तौर पर सिर्फ राशन ही मिलता है. पीएम आवास और वृद्धा पेंशन से वंचित हैं. सबसे ज्यादा परेशानी आवास नहीं होने के कारण होती है. हम झोपड़ी बनाकर निवास रहे हैं. अब बरसात के समय झोपड़ी में पानी टपकता है. घर में पत्नी, बच्चे तथा बूढ़े मां बाप को लेकर रहना काफी मुश्किल हो रही है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-three-members-of-snatching-gang-arrested-in-kadma/">जमशेदपुर
: कदमा में छिनतई गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
हरिजन टोला में नहीं है एक भी शौचालय
टोला के लोगों ने बताया कि शौचालय नहीं होने के कारण हमें खेत में शौच के लिए जाना पड़ता है. यहां के सभी लोग दिहाड़ी मजदूरी करके अपना घर परिवार चलाते हैं. इतना पैसा भी नहीं कमा पाते हैं कि खुद शौचालय बना सके. सबसे ज्यादा परेशानी घर की महिलाओं को होती है. खासकर रात में शौच करने के लिए जाने में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं. समस्याओं को लेकर हरिजन टोला के लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों तथा विभागीय पदाधिकारी को अवगत कराया. लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-social-worker-chanchal-donated-platelets-for-the-12th-time/">जमशेदपुर: सामाजिक कार्यकर्ता चंचल ने 12वीं बार दान किया प्लेटलेट्स [wpse_comments_template]
Leave a Comment