Search

बहरागोड़ा : चिंगड़ा गांव के बाड़ेडीह टोला में छह माह से जलापूर्ति योजना खराब

Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा पंचायत स्थित चिंगड़ा गांव के बाड़ेडीह टोला के 15 परिवार इस भीषण गर्मी में पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री जनजल योजना के तहत जल व स्वच्छता विभाग द्वारा स्थापित 5000 लीटर पानी की क्षमता वाली सोलर जलापूर्ति योजना छह माह से खराब पड़ी है. इसके बाद से ही यहां के ग्रामीण पेयजल के लिए कुएं पर आश्रित हैं. साथ ही नहाने के लिए ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर स्थित तालाब में जाना पड़ता है. इसे भा पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-metropolitan-president-of-intuc-appointed-in-charge-in-eight-blocks/">जमशेदपुर

: इंटक के महानगर अध्यक्ष ने आठ प्रखंड में प्रभारी नियुक्त किए

मरम्मत के लिए किसी ने भी नहीं की पहल

टोला के गुरबा मांडी और कारू टुडू ने बताया कि जलापूर्ति योजना की मरम्मत के लिए कई पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया लेकिन किसी ने भी पहल नहीं की. जलापूर्ति योजना खराब रहने के कारण गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमेश्वर हेंब्रम ने कहा कि जलापूर्ति योजना को दुरस्त करने की दिशा में शीघ्र ही पहल की जाएगी. इसे भा पढ़े : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-peace-committee-meeting-held-for-peace-in-the-city/">चक्रधरपुर

: शहर में अमन-चैन के लिए शांति समिति की हुई बैठक
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp