- अनंत सिंह खुद पर लगे सभी आऱोपों को सिरे से किया खारिज
- RJD उम्मीदवार सूरजभान सिंह पर लगाया साजिश का आरोप
Patna : बिहार की मोकामा सीट से जेडीयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की हत्या मामले में अनंत सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, अनंत सिंह ने भी काउंटर एफआईआर दर्ज कराई है.
दुलारचंद के पोते के बयान पर मामला दर्ज
मृतक के परिजनों ने अनंत सिंह, उनके दो भतीजों रणवीर सिंह और कर्मवीर सिंह सहित पांच लोगों पर नामजद एफआईआर कराई है. पुलिस ने मृतक के पोते के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि दुलारचंद यादव, जो पीयूष के चाचा और टाल क्षेत्र के प्रभावशाली चेहरों में गिने जाते थे, प्रचार के लिए मोकामा पहुंचे थे. तभी आरोपियों ने पहले उनके पैर में गोली चलाई और फिर वाहन चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी.
अनंत सिंह ने सूरजभान सिंह पर लगाया साजिश रचने का आरोप
अनंत सिंह ने कहा कि इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि मुझे जबरन फंसाने की कोशिश की जा रही है. अनंत सिंह ने सूरजभान सिंह पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है.
उनका कहना है कि जब हम लोग टाल इलाके में वोट मांग रहे थे. तभी देखा कि 7-8 गाड़ियां खड़ी हैं. कुछ देर बाद नारेबाजी शुरू हो गई और करीब 30 गाड़ियां आगे निकल गईं.
पीछे बची 10 गाड़ियों पर पथराव हुआ. सड़क पर पहले से ईंट और पत्थर रखे गए थे. पूरी साजिश रची गई थी. यह सब सूरजभान का खेल है. दुलारचंद उसी के साथ रहता था.
अनंत सिंह पांच बार रह चुके हैं विधायक
मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू ने अनंत सिंह, आरजेडी ने सूरजभान सिंह, जबकि जन सुराज पार्टी ने पीयूष प्रियदर्शी को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर पहले चरण में मतदान होना है.
मोकामा सीट हमेशा से बाहुबल और सियासत के मेल के लिए जानी जाती है. अनंत सिंह यहां से पांच बार विधायक रह चुके हैं. जबकि सूरजभान सिंह पूर्व सांसद हैं. हत्या की वारदात के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, हालांकि पुलिस का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं और मामले की जांच जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment