Search

बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना RJD की टिकट पर लड़ेंगी चुनाव! मिल सकती है ये सीट

Patna : बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने लगभग अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं.लेकिन कुछ सीटों को लेकर संशय कई जगहों पर बरकरार है. क्योंकि बिहार में चुनाव हो और बाहुबल ता जिक्र ना हो तो चुनाव ही अधूरा सा लगता है. कुछ ऐसी ही खबर आरजेडी से आ रही है. खबर है कि बिहार के बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब चुनाव लड़ सकती हैं.शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को लेकर बिहार में चर्चा गर्म है. ऐसा कहा जा रहा है कि हिना राजद की टिकट पर रघुनाथपुर से चुनाव लड़ सकती हैं.

मिल सकती है रघुनाथुर सीट से टिकट 

वहीं पहले चरण के लिए पर्चा दाखिल हो चुका है. और शह मात खेल बिहार में अभी से दिखने लगा है.इसी बीच दूसरे चरण के लिए भी नामांकन की तैयारी चल रही है. और ऐसे में कई सीट ऐसे हैं जिनपर उम्मीदवार अभी तक तय नहीं हैं. इसी बीच शहाबुद्दीन की पत्नी हिना को लेकर भी चर्चा जोरों पर है. आरजेडी के सूत्रों कहान है कि शहाबुद्दीन के परिवार की और से ही चुनाव ल़ड़मे पेशकश की गयी है. और हिना के सीवान सीट से दो बार लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. लेकिन अब इस बार रघुनाथपुर सीट से विधानसभा चुनाव हिना के लड़ने की चर्चा है. और अगर ऐसा होती है तो इस सीट से विधायक हरिशंकर यादव का टिकट कट जायेगा. हालांकि आरजेडी की ओर से हिना के रघुनाथपुर से चुनवा लड़नेको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बस इस बात की चर्चा महज अंदरखाने ही चल रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp