https://www.instagram.com/p/DI_Byc1BEY0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- मुझे आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है . कि हम इस साल अक्टूबर में बाहुबली को भारत और इंटरनेशनल लेवल पर फिर से रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, `यह सिर्फ एक री-रिलीज नहीं होगी यह हमारे प्यारे फैंस के लिए जश्न का साल होगा, दौरान पुरानी यादें, नए खुलासे और कुछ शानदार सरप्राइजेस की उम्मीद करें. देखते रहिए! बाहुबली`. बाहुबली` 2025 के अक्टूबर में री रिलीज होने के लिए तैयार है. आपको बता दे की बाहुबली द बिगनिंग साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसका दूसरा पार्ट बाहुबली 2 द कॉन्कलूजन साल 2017 में बड़े पर्दे पर आया. बाहुबली 2 को रिलीज हुए आठ साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर मेकर्स ने एक बड़ी घोषणा फिल्म की री-रिलीज को लेकर की है पीरियड एक्शन ड्रामा फ्रेंचाइजी बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के भी नए रिकॉर्ड बनाए थे. बाहुबली 2 कई साल तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी रही. साल 2023 में शाह रुख की पठान ने इसके कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ा.ओटीटी पर भी फिल्म को सिनेमा लवर्स से सराहना मिली. बाहुबली के पार्ट 2 को आठ साल पूरे होने की खुशी के मौके पर प्रोड्यूसर ने बाहुबली की री-रिलीज की घोषणा कर दी है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

बड़े पर्दे पर फिर दिखेगा बाहुबली का जलवा, इस दिन होगी री-रिलीज

Lagatardesk : एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म `बाहुबली: द बिगिनिंग` 10 जुलाई 2025 को एक बार फिर बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी. यह खास री-रिलीज फिल्म की 10वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में की जा रही है.