Jamshedpur : बर्मामाइंस स्थित बीपीएम +2 उच्च विद्यालय का विकास निजी विद्यालय की तर्ज पर किया जाएगा. नए भवन के निर्माण का शिलान्यास बुधवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने किया. झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की ओर से इसका विकास किया जाएगा. जिसमें 8 नए वर्गकक्ष का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य शामिल है.
नाइट गार्ड, माली आदि की भी व्यवस्था की जाएगी
विधायक सरयू राय ने बताया कि इस विद्यालय को निजी विद्यालय की तर्ज पर विकास किया जाएगा. विद्यालय में शौचालय, प्रयोगशाला, फुटबाॅल और वाॅलीबाॅल मैदान आदि की सुविधा दी जाएगी. विद्यालय में नाइट गार्ड, माली आदि की भी व्यवस्था की जाएगी. शिलान्यास के मौके पर विधायक सरयू राय के शिक्षा प्रतिनिधि एस पी सिंह, निजी सचिव सुधीर सिंह, पूर्वी विधानसभा के संयोजक अजय सिन्हा, नागेन्द्र सिंह, कमल किशोर के साथ ही विद्यालय के शिक्षकगण एवं भाजमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे.