Search

उज्जैन में ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन को लेकर बजरंग दल ने मचाया बवाल, महाकाल के दर्शन किये बिना आलिया-रणबीर वापस लौटे

LagatarDesk : आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी इन दिनों फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में बिजी है. इसको लेकर मंगलवार को वो उज्जैन पहुंचे थे. जहां आलिया-रणबीर महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर जाने वाले थे. लेकिन उनके मंदिर पहुंचने से पहले वहां बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गये. कार्यकर्ताओं ने मंदिर के गेट पर श्रीराम के नारे लगाया और खूब हंगामा और बवाल मचाया. जिसकी वजह से आलिया और रणबीर महाकाल के दर्शन किये बिना उज्जैन से वापस लौट आये. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/congresss-3570-kilometer-india-jodi-yatra-started-from-today-rahul-paid-tribute-to-rajiv-gandhi/">आज

से शुरू हुआ कांग्रेस का 3570 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा, राहुल ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

रणबीर कपूर ने फिल्म में गौमाता को लेकर की गलत टिप्पणी

मंदिर के बाहर हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई भी की. बजरंग दल का कहना है कि फिल्म के अंदर गौमाता को लेकर रणबीर कपूर ने गलत टिप्पणी की. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि विरोध करने पर पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ता को पीटा.
https://www.instagram.com/reel/CiKU6ZLKdch/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/CiKU6ZLKdch/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इसे भी पढ़ें : मॉड्यूलर">https://lagatar.in/modular-toilet-neither-water-nor-cleanliness-the-smell-is-such-that-it-becomes-heavy-to-be-light/">मॉड्यूलर

टॉयलेट : न पानी न सफाई, बदबू ऐसी क‍ि हल्‍का होना भारी पड़ जाए…जरूर पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में…

देर रात फिल्म के डायरेक्टर ने किया महाकाल के दर्शन

हंगामे की खबर सुनकर आलिया ने मंदिर जाने से मना कर दिया. वहीं विरोध बढ़ता देख कलेक्टर आशीष दास फिल्म के स्टारकास्ट को सुरक्षित मंदिर के बाहर से ही लेकर चले गये. हालांकि डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने देर रात जाकर महाकाल के दर्शन किये. बाबा के दर्शन कर अयान मुखर्जी ने फिल्म की सफलता की कामना की. उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा थी कि मैं फिल्म के रिलीज होने से पहले महाकाल के दर्शन करूं, जो आज पूरी हो गयी. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarhs-bastar-where-humans-punish-the-gods/">छत्तीसगढ़

का बस्तर, जहां इंसान सुनाते हैं देवताओं को सजा

350 करोड़ के बजट पर बनी है ब्रह्मास्त्र

बता दें कि रणबीर और आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होगी. अयान मुखर्जी की `ब्रह्मास्त्र` इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है. अयान मुखर्जी इस फिल्म पर पिछले 9 साल से काम कर रहे थे. फिल्म का बजट 300-350 करोड़ बताया जा रहा है. इसमें स्टार कास्ट की फीस से लेकर पब्लिसिटी और मार्केटिंग का पैसा भी शामिल है. इसे भी पढ़ें : लाइव">https://lagatar.in/live-encounter-son-turned-out-to-be-murderer-jmm-attacker-bad-roads/">लाइव

एनकाउंटर, बेटा निकला हत्‍यारा, झामुमो हमलावर, बदहाल सड़कें…जरूर पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp