Search

बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या योजना बना कर की गयी, 12 अरेस्ट, नदीम आदतन अपराधी, शिवमोगा में बुधवार शाम 6 बजे तक कर्फ्यू

 Bengaluru : हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है. खबर है कि  इनमें से एक आरोपी नदीम आदतन अपराधी है. पुलिस द्वारा की गयी शुरुआती जांच में सामने आया है कि हर्ष की हत्या एक योजना के   साथ की गयी.  स्थानीय मीडिया के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में 12 में से तीन आरोपियों को सोमवार को बैंगलोर से गिरफ्तार किया है. इस बीच बजरंग दल ने बुधवार को कर्नाटक में प्रदर्शन का ऐलान किया है. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modi-government-blocks-apps-and-websites-of-khalistani-organization-sikhs-for-justice/">मोदी

सरकार ने खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के ऐप्स और वेबसाइट ब्लॉक किये

10 लाख इनाम देने का ऐलान किया गया था

हर्ष के  परिजनों  ने कहा कि हर्षा की हत्या करने वाले को 10 लाख रु. इनाम देने का ऐलान किया गया था.परिवार ने कहा कि हर्षा कुछ दिन पहले ही बजरंग दल छोड़ चुका था. उसे धमकियां मिल रही थीं और इसकी शिकायत पुलिस को दी गयी थी. जिला प्रशासन ने शिवमोगा में बुधवार शाम 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाया है. राज्य के भाजपा नेताओं ने हत्या की निंदा की है और इसमें कुछ इस्लामी संगठनों की भूमिका का आरोप लगाते हुए मामले की जांच NIA से कराये जाने की मांग की है. इसे भी पढ़ें :  उत्तराखंड:">https://lagatar.in/uttarakhand-road-accident-in-champawat-the-jeep-of-people-returning-from-marriage-fell-into-the-ditch-14-killed/">उत्तराखंड:

चंपावत में सड़क दुर्घटना, शादी से लौट रहे लोगों की जीप खाई में गिरी, 14 की मौत, पीएम ने शोक जताया

  प्लानिंग के साथ की गयी हत्या

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी कई दिनों से हर्ष की गतिविधियों की रेकी कर रहे थे. हर्ष अविवाहित था और उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. हर्ष की हत्या के लिए योजना बनाई गयी थी. खबरों के अनुसार  घटना वाले  (रविवार) की सुबह से ही एक आरोपी हर्ष का पीछा कर रहा था. जान लें कि सोमवार को शिवमोगा के SP लक्ष्मी प्रसाद बीएम आरोपियों की पहचान शहर निवासी सैयद नदीम (20) और शिमोगा के बुद्ध नगर निवासी कासिफ (30) के रूप में की. इसे भी पढ़ें :   गृह">https://lagatar.in/home-minister-amit-shah-said-bsp-continues-to-exist-in-up-will-get-votes-of-muslims-sp-bsp-soft-on-terrorism/">गृह

मंत्री अमित शाह ने कहा,  यूपी में बसपा का वजूद कायम है, मिलेंगे मुसलमानों के वोट, आतंकवाद पर सपा–बसपा नरम  

तीन आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया  

शिवमोगा से बेंगलुरु ट्रेन से भागे तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. यानी अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.  शिवमोगा के प्रभारी मंत्री केसी नारायण गौड़ा ने स्थिति को शांतिपूर्ण करार देते हुए कहा कि जनता को चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि स्थिति जल्द ही सामान्य हो जायेगी.   जानकारी के अनुसार नदीम पर करीब 10 मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनकी हर्ष से पुरानी रंजिश थी. हर्ष के साथ पांच लोगों ने मारपीट की थी. हत्या के बाद आरोपी अपने-अपने मोबाइल बंद करके फरार हो गये थे.

सोमवार को मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान हिंसा भड़की

शिवमोगा के SP लक्ष्मी प्रसाद बीएम ने जानकारी दी कि फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. इलाके में 500 से ज्यादा पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर इलाके में बुधवार शाम 6 बजे तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है. . इससे पहले सोमवार को मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान हिंसा भड़क उठी और पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई, जिसमें एक फोटो जर्नलिस्ट और महिला पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गये.

हिजाब के खिलाफ हर्ष ने लिखा था FB पोस्ट

रविवार रात करीब 9 बजे 26 साल के हर्ष की हत्या चाकू मारकर कर दी गयी थी. इस हत्याकांड को कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुए हिजाब विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि हत्या हिजाब विवाद को लेकर फेसबुक पर पोस्ट करने के चलते हुई. हर्ष ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ पोस्ट लिखी थी. उसने भगवा शॉल का समर्थन किया था.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp