सरकार ने खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के ऐप्स और वेबसाइट ब्लॉक किये
10 लाख इनाम देने का ऐलान किया गया था
हर्ष के परिजनों ने कहा कि हर्षा की हत्या करने वाले को 10 लाख रु. इनाम देने का ऐलान किया गया था.परिवार ने कहा कि हर्षा कुछ दिन पहले ही बजरंग दल छोड़ चुका था. उसे धमकियां मिल रही थीं और इसकी शिकायत पुलिस को दी गयी थी. जिला प्रशासन ने शिवमोगा में बुधवार शाम 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाया है. राज्य के भाजपा नेताओं ने हत्या की निंदा की है और इसमें कुछ इस्लामी संगठनों की भूमिका का आरोप लगाते हुए मामले की जांच NIA से कराये जाने की मांग की है.इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड:">https://lagatar.in/uttarakhand-road-accident-in-champawat-the-jeep-of-people-returning-from-marriage-fell-into-the-ditch-14-killed/">उत्तराखंड:Two autos and a motorcycle were torched by some persons today morning in Shivamogga; an investigation is underway: Minister-in-charge, Shivamogga Dist, KC Narayana Gowda
— ANI (@ANI) February">https://twitter.com/ANI/status/1495974926536552459?ref_src=twsrc%5Etfw">February
22, 2022
चंपावत में सड़क दुर्घटना, शादी से लौट रहे लोगों की जीप खाई में गिरी, 14 की मौत, पीएम ने शोक जताया
प्लानिंग के साथ की गयी हत्या
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी कई दिनों से हर्ष की गतिविधियों की रेकी कर रहे थे. हर्ष अविवाहित था और उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. हर्ष की हत्या के लिए योजना बनाई गयी थी. खबरों के अनुसार घटना वाले (रविवार) की सुबह से ही एक आरोपी हर्ष का पीछा कर रहा था. जान लें कि सोमवार को शिवमोगा के SP लक्ष्मी प्रसाद बीएम आरोपियों की पहचान शहर निवासी सैयद नदीम (20) और शिमोगा के बुद्ध नगर निवासी कासिफ (30) के रूप में की. इसे भी पढ़ें : गृह">https://lagatar.in/home-minister-amit-shah-said-bsp-continues-to-exist-in-up-will-get-votes-of-muslims-sp-bsp-soft-on-terrorism/">गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, यूपी में बसपा का वजूद कायम है, मिलेंगे मुसलमानों के वोट, आतंकवाद पर सपा–बसपा नरम

Leave a Comment