Search

पलामू के मस्जिदों में सादगी के साथ मनाया गया बकरीद का त्योहार

Palamu: पलामू जिला के मेदिनीनगर में सादगी के साथ बकरीद का त्योहार मनाया गया. मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी. साथ ही अल्लाह से शांति और देश की तरक्की की दुआ मांगी गई. इसके बाद मस्जिदों के इमामों ने खुतबा पढ़ा. इसमें अल्लाह व उसके रसूल की तारीफ की गई. साथ ही अल्लाह व उसके रसूल के बताए रास्ते पर चलने की बात कही गई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Untitled-1-89.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें: धनवार">https://lagatar.in/dhanwar-bakrid-concluded-peacefully-praying-for-peace-and-peace-by-offering-namaz/">धनवार

: बकरीद शांतिपूर्ण संपन्न, नमाज अता कर अमन व चैन की दुआ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp