Search

बाला जी मंदिर का वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव कल से होगा शुरू

Ranchi: श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बाला जी मंदिर का तीन दिनी वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव शुक्रवार से प्रारंभ होगा. इसमें भाग लेने के लिए वृंदावन धाम से स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी खास तौर से पधार चुके हैं. रंजन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को स्वामी जी के सान्निध्य में संकल्प, पूजन आदि अनुष्ठान से उत्सव की शुरुआत होगी.शनिवार को सुबह से दोपहर बाद तक पूजा-अर्चना का सिलसिला चलेगा. दिन के साढ़े तीन बजे गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. भगवान श्रीलक्ष्मी वेंकटेश श्रीमहालक्ष्मी और भूदेवी के साथ पालकी पर विराजमान हो नगर भ्रमण को निकलेंगे. उन्होंने बताया कि रविवार को भगवान का विवाह रचाया जायेगा. इसके लिए श्रीराण सती मंदिर परिस स्थित स्वामी भगवानदास सत्संग हॉल को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - नीतीश">https://lagatar.in/big-blow-to-nitish-government-hc-cancels-order-to-increase-reservation-to-65-percent/">नीतीश

सरकार को बड़ा झटका, HC ने आरक्षण का दायरा 65 फीसदी तक बढ़ाने का आदेश किया रद्द

पालकी उठाने को पहुंचा दल

शोभायात्रा में पालकी उठाने के लिए कांचीपुरम से दल और भगवान का विवाह संस्कार संपन्न कराने के लिए दक्षिण से विद्वान श्रीवत्स भट्टर की टोली पहुंच चुकी है. भक्तगन भी भगवान के कल्याणोत्सव में भक्ति लुटाने को उत्साहित हैं. उत्सव शुरू होते मंदिर भक्तों से और भी गुलजार हो जायेगा.

हो जाते हैं चट मंगनी पट ब्याह

भक्तों का मानना है कि तिरुपति बाला जी के उत्सव और विवाह संस्कार में भाग लेने वालों की विवाह संबंधी बाधाएं दूर हो जाती है. प्रभु कृपा से चट मंगनी पट व्याह का संयोग बन जाता है. भक्तों की सारी मनोकामनाएं भी भगवान पूरी करते हैं. इसी भाव से विवाह योग्य लड़के-लड़कियों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्सव में भाग लेते हैं.

निभायेंगे यजमान की भूमिका

भगवान के विवाह में वर पक्ष की ओर से रामअवतार नारसरिया, पत्नी शारदा नारसरिया, वधू पक्ष - श्रीदेवी लक्ष्मी की ओर से रमेश कुमार धरनीधरका, पत्नी शशि धरनीधरका और भूमिदेवी की ओर से गौरव गुप्ता, पत्नी रचिता गुप्ता विशाखापट्नम वाले यजमान की भूमिका निभायेंगे. साथ ही 251 संपति सह यजमान के रूप में भाग लेंगे. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-appointment-scam-hc-hearing-completed-verdict-reserved/">झारखंड

विधानसभा नियुक्ति घोटाला: HC सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp