Ranchi: पूर्व मंत्री के कृपा पात्र इंजीनियर बलि उरांव की दूसरी कुर्सी भी हाथ से गई. पंचायती राज विभाग ने तबादले का नया आदेश जारी कर रामगढ़ जिला परिषद के जिला अभियंता के पद का अतिरिक्त प्रभार अखलाकुर्रहमान वारसी को सौंप दी है. इससे बलि उरांव के पास अब सिर्फ गुमला जिला परिषद में सहायक अभियंता की कुर्सी रह गयी है.
पंचायती राज विभाग ने जिला परिषद में इंजीनियरों के तबादले से संबंधित नया आदेश जारी किया है. इसमें गुमला जिला परिषद में पदस्थापित सहायक अभियंता अखलाकुर्रहमान वारसी का तबादला कर दिया गया है. पंचायती राज ने वारसी को अपने ही वेतनमान में रामगढ़ जिला परिषद में जिला अभियंता के पद पर पदस्थापित करने का आदेश जारी किया है.
बलि उरांव ने रामगढ़ जिला परिषद में जिला अभियंता के पद से हटाये जाने के आदेश को एक सप्ताह में बदलवा दिया था. रामगढ़ जिला अभियंता की कुर्सी हासिल करने की कोशिश के दौरान गुमला जिला परिषद के जिला अभियंता की कुर्सी उनके हाथ से निकल गयी थी. क्योंकि तबादला आदेश में बलि उरांव को गुमला जिला अभियंता के पद का अतिरिक्त प्रभार का उल्लेख नहीं किया गया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment