Sindri : बलियापुर पुलिस ने नीम टोला तालाब के समीप से 25 जून की सुबह कोयला लदा पिकअप वैन जब्त किया है. इस मामले में चालक सलीम अंसारी, इम्तियाज, नीतीश कुमार यादव एवं वाहन मालिक पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही सिंदूरपुर निवासी चालक सलीम अंसारी को जेल भेज दिया गया है. बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. चालक ने सिंडिकेट में 4 लोगों के शामिल होने का खुलासा किया है. उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : `सेल`">https://lagatar.in/dhanbad-5-lakhs-cheated-in-the-name-of-getting-job-in-sail/">`सेल`
में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिये 5 लाख [wpse_comments_template]
धनबाद : बलियापुर पुलिस ने कोयला लदा पिकअप वैन जब्त किया, चार पर FIR

Leave a Comment