Search

एमजीएम में 100 बेड का तैयार पोर्टेेबल केयर यूनिट का बैलून ब्लॉस्ट, एंगल टूटकर जमीन पर गिरा

Jamshedpur : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में कोरोना को लेकर पिछले दिनों तैयार किया गया 100 बेड का प्रोटेबल केयर यूनिट उदघाटन के पहले ही फुस्स हो गया. बैलून ब्लास्ट हो जाने से इसकी हवा निकल गई. इस दौरान कई ब्लॉस्ट होने की आवाज आई. यह तो संजोग था कि इस यूनिट में कोई मरीज व कर्मचारी नहीं रखे गए थे. फिर भी ब्लॉस्ट के कारण लोहे का एंगल टूटकर जमीन पर गिर गया और एक हिस्से का पूरा स्ट्रक्चर धराशाई हो गया. घटना शुक्रवार देर शाम की है. घटना की सूचना पाकर अस्पताल प्रबंधक मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. चौथी यूनिट में यह घटना घटी है. एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरूण कुमार ने कहा कि टेंट बैलून की तरह होता है. इसमें गैस भरा रहता है. यह कहीं से लीक कर गया और गैस प्रेशर से बाहर निकला. इस कारण ब्लास्ट करने की आवाज से लोगों का बम फटने का भ्रम हो गया.

तीन ब्लास्ट की आवाज काफी तेज आई

बता दें कि वैश्विक त्रासदी कोरोना के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल परिसर में 100 बेड का पोर्टेबल हेल्थ केयर वार्ड तैयार किया गया है. अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन के सहयोग से इस पोर्टेबल हेल्थ केयर यूनिट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, माना जा रहा था कि तीन दिन पहले इसका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उदघाटन करेंगे, लेकिन फिलहाल यह कार्यक्रम टल गया है. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बताया, कि पहले तीन धमाके की आवाज काफी तेज हुई, ऐसा लगा कि कहीं पटाखे फोड़े गए हों. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp