Search

बलूच लिबरेशन आर्मी ने बलूचिस्तान में 450 यात्रियों से भरी ट्रेन हाईजैक कर ली, पाकिस्तानी सेना के 100 जवान बंधक

Islamabad : पाकिस्तान के बलूचिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आयी है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. ट्रेन में 450 से ज्यादा यात्री सवार थे. बलूच लिबरेशन आर्मी के सोशल मीडिया पर चल रहे एक कथित बयान में चेताया गया है कि अगर उनके खिलाफ सैन्य कार्र्वाई की जाती है तो सभी यात्रियों की हत्या कर दी जायेगी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Baloch.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1023736" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Baloch.jpg"

alt="" width="1101" height="1600" />

सिक्योरिटी फोर्सेज इलाके में भेजी गयी है. पूरा पहाड़ी इलाका है

बलूचिस्तान प्रांत की सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के अनुसार बोलान के मस्काफ इलाके में जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया गया. ट्रेन के ड्राइवर घायल हैं. सूचना पाकर सिक्योरिटी फोर्सेज इलाके में भेजी गयी है. पूरा पहाड़ी इलाका है. जानकारी के अनुसार ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी. बोलान इलाके में सुरंग नंबर 8 में जैसे ही ट्रेन पहुंची, ट्रैक पर धमाका हुआ. ट्रेन वहीं ठहर गया. हमलावरों ने ट्रेन के इंजन पर गोलीबारी की, जिससे ड्राइवर घायल हो गया. खबर है कि जाफर एक्सप्रेस हर रोज क्वेटा से पेशावर के बीच चलती है. ट्रेन रोहरी-चमन रेलवे लाइन और कराची-पेशावर रेलवे लाइन में यात्रा करते हुए, 1,632 किलोमीटर (1,014 मील) की दूरी तय करती है. ट्रेन को इस यात्रा में 34 घंटे 10 मिनट का समय लगता है.

पाकिस्तानी सेना के 100 से ज्यादा जवान भी बंधक

बलूच लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी कर कहा है कि उनके पास 100 से भी ज्यादा पाकिस्तानी सेना के जवान बंधक हैं. इसी के साथ बीएलए ने पाकिस्तानी आर्मी के छह जवानों का हत्या कर दी है. चेतावनी दी है कि अगर किसी तरह की कार्रवाई की जाती है तो सभी को मार दिया जाएगा.

मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तानी सेना बिना किसी नुकसान के ऐसे ऑपरेशन कर सकती है

बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हमले पर मेजर जनरल जीडी बख्शी (सेवानिवृत्त) ने कहा, बलूचिस्तान पाकिस्तान के नियंत्रण से बाहर है.. पाकिस्तानी सेना में मनोबल गिर गया है. बलूचिस्तान में ट्रेन अपहरण बहुत महत्वपूर्ण है. एक ट्रेन में 450-500 लोग सवार हैं, और उन्होंने उन्हें बंधक बना लिया है. बंधकों को छुड़ाना एक बहुत ही नाजुक ऑपरेशन है. मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तानी सेना बिना किसी नुकसान के ऐसे ऑपरेशन कर सकती है. ये सटीक ऑपरेशन हैं जिन्हें हमारी एनएसजी बहुत अच्छे से अंजाम देती है.

हमें सावधानी से देखना होगा और सतर्क रहना होगा

पाकिस्तानी सेना के पास दिखावा करने और बड़ी तोपें लाने का एक अलग ही अंदाज है.  मुझे लगता है कि पाकिस्तानी सेना एक ऐसा बेतरतीब ऑपरेशन करेगी जिसमें कई नागरिक मारे जा सकते हैं. मुझे लगता है कि बलूचिस्तान के जन्म का समय आ गया है. हमें सावधानी से देखना होगा और सतर्क रहना होगा क्योंकि पाकिस्तानी सेना ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी कर सकती है. हमें अपनी सीमाओं पर सावधान रहना होगा. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp