हमलावरों ने वाहनों को रोककर यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच की. फिर कुछ लोगों को चुन कर नीचे उतारा और गोली मार दी.
Islamabad : बलूचिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी इलाके(मूसाखेल ) में सोमवार को सशस्त्र हमलावरों ने 23 लोगों की हत्या कर दी है. खबरों के अनुसार आतंकवादियों ने बसों, ट्रकों और अन्य वाहनों को रोककर उन पर सवार यात्रियों को उतारा और उनमें से 23 लोगों को गोली मार दी. इस इलाके में ज्यादातर अल्पसंख्यक(हिंदू) समुदाय के लोग रहते हैं. हमलावरों ने वाहनों को रोककर यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच की. फिर कुछ लोगों को चुन कर नीचे उतारा और गोली मार दी.
जिन मृतकों की पहचान की गयी है, उनमें से ज़्यादातर पंजाब के थे
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, सहायक आयुक्त मूसाखेल नजीब काकर ने कहा कि जिन मृतकों की पहचान की गयी है, उनमें से ज़्यादातर पंजाब के थे. उन्होंने आगे बताया कि हथियारबंद लोगों ने मूसाखेल के राराशम जिले में अंतर-प्रांतीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था और यात्रियों को बसों से उतार दिया था.
हमलावरों ने घटनास्थल से भागने से पहले 10 वाहनों को जला दिया
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अयूब अचकजई के अनुसार बलूचिस्तान प्रांत के एक जिले मुसाखेल में रात में हत्याएं हुईं. हमलावरों ने घटनास्थल से भागने से पहले 10 वाहनों को जला दिया. हमला प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी अलगाववादी समूह द्वारा लोगों को राजमार्गों से दूर रहने की चेतावनी दिये जाने के कुछ घंटों बाद किया गया. हालांकि अभी तक किसी ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी नहीं ली.
बलूचिस्तान हिंसा और विद्रोही गतिविधियों के लिए कुख्यात है
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस हमले को बर्बरतापूर्ण बताया है. कहा कि इसके पीछे जो लोग हैं, वे न्याय से बच नहीं पायेंगे. बता दें कि बलूचिस्तान पहले से ही हिंसा और विद्रोही गतिविधियों के लिए कुख्यात है. इस क्षेत्र में लंबे समय से सांप्रदायिक और राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है. इलाके में दमनकारी पाक सरकार व सेना के खिलाफ प्रदर्शन होते रहे हैं .