विधायक बैजनाथ राम समेत कई नेताओं ने दी दिवंगत राजेंद्र साहू को श्रद्धांजलि
लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक बैजनाथ राम, पूर्व विधायक प्रकाश राम, भाजपा जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक हरेकृष्णा सिंह, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, जिला 20 सूत्री समिति के पूर्व उपाध्यक्ष राजधानी यादव, तैलिक साहू सभा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू, भाजपा नेता चेतलाल रामदास, लातेहार एसडीएम शेखर कुमार, बालूमाथ अंचल अधिकारी आफताब आलम ने मृतक राजेंद्र साहू के आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई लोग
पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता राजेद्र प्रसाद साहु के अंतिम संस्कार में लातेहार जिला मुख्यालय से भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए. राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के जिला अध्यक्ष रामप्यारे प्रसाद के अलावा राजू रंजन प्रसाद, अधिवक्ता सुनील कुमार, बीमा अभिकर्ता बद्री प्रसाद, लोकहित अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष आदित्य प्रसाद, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पवन कुमार दिलीप व रामदेव प्रसाद आदि ने अंतिम संस्कार में भाग लिया. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इस विषम परिस्थिति में धैर्य से काम लेने की अपील की. श्री साहु ने कहा कि इस कठिन समय में पूरा तेली समाज दिवगंत साहु के परिजनों के साथ है.राजेंद्र साहू के हत्यारे की जल्द हो गिरफ्तारी : प्रतुल शाहदेव
alt="प्रतुल शाहदेव " width="600" height="400" /> आज लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड में स्थित स्व. राजेंद्र साहू के घर जाकर प्रतुल शाहदेव और चतरा सांसद सुनील कुमार ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. प्रतुल ने कहा कि परिजनों की हालत देखकर दिल कांप उठा. अपराधी बेलगाम हैं. अविलंब इस हत्या को अंजाम देने वाले हत्यारे और मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी हो, वरना जनता खामोश नहीं बैठेगी. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-life-imprisonment-the-culprits-of-upendra-singh-murder-case/">जमशेदपुर
: उपेंद्र सिंह हत्याकांड के दोषियों को आजीवन कारावास
मौत की खबर फैलते ही सड़क पर उतरे समर्थक
राजेंद्र साहू की मौत की खबर सुनते ही बालूमाथ में गम और आक्रोश का माहौल बन गया. समर्थक सड़कों पर उतर आये. लोगों ने स्वत: अपनी दुकानें बंद रखी. बालूमाथ स्वत: स्फूर्त बंद रहा. समर्थकों ने बालूमाथ थाना चौक पर सड़क जाम कर दिया. समर्थकों की मांग थी कि हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए. फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर सजा दिलाया जाये. आक्रोशित समर्थकों ने बालूमाथ में प्रखंड कार्यालय के समीप, शहीद चौक, टमटम टोला इत्यादि जगहों पर मार्ग अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पंचफेड़ी स्थित संतोष उरांव के घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. बाद मे बालूमाथ थाना में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन से एक प्रतिनिधिमंडल मिला. वार्ता में पुलिस कप्तान ने शीघ्र इस घटना का उद्वेदन करने का आश्वासन दिया.alt="" width="600" height="400" />
दोपहर 2 बजे बालूमाथ पहुंचा राजेंद्र साहू का पार्थिव शरीर
सोमवार दोपहर तकरीबन दो बजे राजेंद्र साहू का पार्थिव शरीर बालूमाथ पहुंचा. अंतिम दर्शन करने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. लोगों ने राजेंद्र साहू अमर रहे के नारे लगाते रहे. शव पहुंचते ही नौ घंटे बाद जाम हटा लिया गया. मौके पर चतरा सांसद सुनील सिंह, राज्य सभा सांसद आदित्य साहू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव समेत कई राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/ranchi-jsca-committee-and-late-amitabh-chaudharys-family-face-to-face-son-sent-legal-notice-to-secretary/">रांची: JSCA कमिटी और दिवंगत अमिताभ चौधरी के परिजन आमने- सामने, बेटे ने सचिव को भेजा लीगल नोटिस
alt="" width="600" height="320" />
Leave a Comment