: दुष्कर्मी युवक को दस वर्ष कारावास व एक लाख जुर्माना की सजा
स्कूल में मेन्यू के अनुसार मिड डे मील नहीं मिलने पर फटकार
जब प्रतिमा कुमारी विद्यालय पहुंची तो शिकायत को सही पाया. मेन्यू के अनुसार खाना नहीं बन रहा था. इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और बीइइओ को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. बीडीओ ने आसपास के ग्रामीणों से मुलाकात की और अपने बच्चों को विद्यालय नियमित भेजने की अपील की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खेती के मौसम मे बच्चों को विद्यालय नहीं भेजते हैं. इससे बच्चों के भविष्य पर असर पड़ेगा. इसे भी पढ़ें :असिस्टेंट">https://lagatar.in/phd-is-no-longer-necessary-to-become-an-assistant-professor-ugc-has-changed-the-rules/">असिस्टेंटप्रोफेसर बनने के लिए अब पीएचडी जरूरी नहीं, यूजीसी ने बदले नियम [wpse_comments_template]
Leave a Comment