Latehar: उपायुक्त अबु इमरान ने संयुक्त सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखंड के पत्रांक 1815 दिनांक 22.05.2021 के आलोक में मनीष कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, बालूमाथ को अंचलाधिकारी का भी प्रभार दिया है. उपायुक्त लातेहार ने मो. आफताब आलम अंचल अधिकारी बालूमाथ को अपने जिम्मे का सम्पूर्ण प्रभार अविलंब मनीष कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त ने झारखंड कोषागार संहिता 2016 के नियम 87 के तहत मनीष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी को अंचल अधिकारी बालूमाथ के विभिन्न शीर्षों में प्राप्त आवंटन की निकासी हेतु निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की शक्ति प्रदान की है.
इसे भी पढ़ें- बालू माफियाओं से निपटने उतरेगी अतिरिक्त पुलिस बल, सोन नदी से सटे जिलों पर होगी खास नजर