Search

बालूमाथ : हाथियों ने पांच घरों को किया ध्वस्त, अनाज कर गया चट

Balumath (Latehar) :  बालूमाथ थाना क्षेत्र के धाधु पंचायत के भैसादोन गांव में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने एक बार फिर तबाही मचायी. हाथियों ने पांच घरों को ध्वस्त कर किया. बिंदेश्वर यादव के मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. घर में रखे महुआ व चावल आदि अनाज को चट कर गये. घरेलू सामानों को तहस नहस कर दिया. धाधू के भगत टोला में सतीश भगत, फूलन भगत, भद्दू उरांव व तेतरा उरांव के घरों को तोड़ दिया. घर के सामानों को तितर बितर कर दिया और अनाज खा गये. इसे भी पढ़ें :सांप">https://lagatar.in/a-woman-who-died-from-a-snake-bite-called-the-cook-a-witch-and-beat-the-whole-family/">सांप

काटने से मरी महिला तो रसोईया को डायन बता पूरे परिवार को पीटा 

वन विभाग के रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश

बता दें कि पिछले चार दिनों में जंगली हाथियों के झुंड ने बालूमाथ प्रखंड के विभिन्न गांवों में अब तक एक दर्जन से अधिक घरों को ध्वस्त कर दिया है. लेकिन अभी तक वन विभाग के द्वारा हाथियो को भगाने के लिए कोई उपाय नहीं किया जा रहा है और ना ही पीडि़तों को किसी प्रकार की सहायता व अन्य मुआवजा आदि दिया जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों मे खासा आक्रोश है. ग्रामीण अब गोलबंद हो कर वन विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/28-children-of-ranchi-will-get-the-benefit-of-purpose-care-scheme/">रांची

के 28 बच्चों को मिलेगा प्रायोजन देखभाल योजना का लाभ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp