Search

बालूमाथ : जंगली हाथियों के झुंड ने पांच घरों को किया ध्वस्त, दो जानवरों को भी मार डाला

Balumath (Latehar) : बालूमाथ प्रखंड के बसिया पंचायत अंतर्गत बीसोडारी टोला में पिछली रात 13 जंगली हाथियों के झुंड ने 5 घरों को ध्वस्त कर दिया. यही नहीं जंगली हाथियों ने एक बैल व अन्य जानवर को पटक के मार डाला. घर में रखे बक्शा, बरतन, पलंग, खाद्य पदार्थ, चावल, गेहूं, महुवा, आलू, कपड़ा इत्यादि सामानों को भी नष्ट कर दिया. जंगली हाथियो ने सिलवंती मसोमात, गुलाबो देवी, बसंती देवी, लालमणि मसोमात का घर तोड़ दिया. सूचना पर जिप सदस्य प्रियंका कुमारी, मुखिया एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. इसे भी पढ़ें :बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-outrage-meeting-in-a-new-twist-against-the-forest-conservation-amendment-act/">बोकारो

: वन संरक्षण संशोधन कानून के खिलाफ नया मोड़ में आक्रोश सभा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp