Search

बालूमाथ : सीधी की घटना की झामुमो ने की निंदा, फूंका पुतला

Balumath (Latehar) :  गत दिनों मध्यप्रदेश के सीधी में कथित भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक के साथ किये गये अमानवीय व्यवहार की महागठबंधन के नेताओं ने निंदा की है. झामुमो प्रखंड कार्यालय में महागठबंधन में शामिल दलों ने एक स्वर में इसे भाजपा का दोहरा चरित्र बताया. झामुमो जिला संयुक्त सचिव मो. इमरान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गठबंधन में शामिल कांग्रेस, राजद एवं झामुमो के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि भाजपा आदिवासी, दलित, पिछड़े वर्ग तथा अल्पसंख्यक विरोधी मानसिकता वाली पार्टी है. आदिवासी युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले भाजपा नेता पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाय. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-fed-up-with-the-harassment-of-son-daughter-in-law-the-father-attempted-self-immolation/">हजारीबाग

: बेटा-बहू की प्रताड़ना से तंग आकर पिता ने की आत्मदाह की कोशिश

बैठक में महागठबंध के कई नेता रहे मौजूद

बैठक में झामुमो के केंद्रीय सदस्य सह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष नागदेव उरांव, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर्य उरांव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात, राजद के मनोज कुमार यादव, श्याम सुंदर यादव, झामुमो के राजेश यादव, परमेश्वर गंझू, मो. सनाउल्लाह, राजेश उराव, त्रिवेणी साव, संजय उरांव, धर्मजीत भुईयां समेत महागठबंधन में शामिल दलों के कई नेता मौजूद थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/ppp-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" />

एमपी के सीएम का पुतला दहन

Mahuadand (Latehar):  प्रखंड के शास्त्री चौक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव समसुल होदा व प्रखंड सचिव शाहीद उर्फ भोलू के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एमपी के सीधी की घटना के खिलाफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया. जिला सचिव होदा व पोल एक्का ने घटना की निंदा की और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर परवेज आलम, अंजर खान, छोटू खान सैफ अली समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-bjp-mp-remembered-ajsu-party-as-soon-as-elections-came-near/">चांडिल

: चुनाव नजदीक आते ही भाजपा सांसद को याद आई आजसू पार्टी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp