Search

बालूमाथ : ना डिग्री, ना ही लाइसेंस, एक्सरे मशीन रख प्लास्टर कर रहा था झोलाछाप डॉक्टर

Balumath (Latehar) :  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुरेश राम ने गुरुवार को बारियातू-फुलसु रोड पर संचालित पल्लवी एक्सरे एंड क्लिनिक का औचक जांच किया. इस दौरान उन्होंने कई गड़बडि़यां पाई. डॉ सुरेश राम ने बताया कि उप प्रमुख निशा शाहदेव, उप मुखिया रिक्सोना देवी समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन प्राप्त हुआ था. आवेदन में कहा गया था कि पल्लवी एक्सरे नामक एक क्लिनिक डॉ प्रदीप कुमार के द्वारा संचालित किया जा रहा है. यहां छोटी-मोटी बीमारी और खून व पेशाब की जांच कर फर्जी रिपोर्ट तैयार किया जाता है. मरीजों से दो हजार रुपये तक लिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें :फार्मासिस्टों">https://lagatar.in/pharmacists-protest-near-raj-bhavan-demand-for-implementation-of-pharmacy-practice-regulation/">फार्मासिस्टों

ने राजभवन के पास दिया धरना, फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन लागू करने की मांग

क्लिनिक को किया गया बंद

आरोप था कि क्लिनिक में हाथ-पांव में हल्की चोट लगने पर एक्सरे कर प्लास्टर चढ़ा दिया जा रहा है. मोटी फीस की उगाही की जा रही है. शिकायत पर जांच की गई. जांच के दौरान डॉ प्रदीप प्रैक्टिस सर्टिफिकेट, लैब, दवा व एक्सरे संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद क्लिनिक को तत्काल बंद करा दिया गया. अगले पांच दिनों के अंदर बालूमाथ सीएचसी कार्यालय में कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-conspiracy-to-kill-firoz-was-hatched-in-ghaghidih-jail-three-arrested/">आदित्यपुर

: घाघीडीह जेल में रची गई थी फिरोज की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp