Balumath (Latehar):अपने ही घर के सामने बने गड्ढे में मोटर साइकिल से गिरने से मनोज लोहरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के रहिया गांव की है. परिजनों की मदद से घायल युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉ. सुरेश राम ने उसका प्राथमिक उपचार किया और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि मनोज लोहरा कुछ आवश्यक काम से अपने मोटर साइकिल से बाहर निकला था. इसी क्रम में वह घर के सामने ही बने गड्डे में गिर गया.
इसे भी पढ़ें: जेल से बाहर निकली पूजा सिंघल, 4 फरवरी को किया था सरेंडर
Leave a Reply