Search

बालूमाथ की बेटी मनीषा ने बढ़ाया मान, JPSC में 86वीं रैंक हासिल कर बनीं प्रशासनिक अधिकारी

Kamrul Arfi

Latehar :  झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में बालूमाथ (लातेहार) की बेटी मनीषा गुप्ता ने 86वां रैंक हासिल कर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है. शहर से सटे भामाशाह नगर निवासी विनोद कुमार की बेटी मनीषा ने झारखंड प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर अफसर बनने का सपना साकार किया है. 

सामान्य परिवार से असाधारण उपलब्धि

मनीषा एक साधारण व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता विनोद कुमार एक छोटे व्यापारी हैं. परिवार में दो बेटे और एक बेटी मनीषा है. उनके भाई सूरज कुमार एक इंजीनियर हैं. मनीषा की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि अगर संकल्प मजबूत हो तो साधन सीमित होने के बावजूद भी सफलता संभव है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता, शिक्षक समेत सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान प्रेरित करने वाले लोगों को दी है.

शिक्षा और तैयारी का सफर

मनीषा गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा बालूमाथ स्थित दून सेंट्रल एजुकेशन एकेडमी में हुई. उन्होंने आगे की शिक्षा रांची से ग्रहण की. मनीषा ने रांची में ही रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की. अपनी सफलता पर मनीषा ने कहा कि जब लक्ष्य को सामने रखकर परीक्षा की तैयारी की जाती है तो सफलता अवश्य मिलती है. उन्होंने कहा कि वह एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने के उद्देश्य से कार्य करना चाहती हैं.

सफलता पर कई लोगों ने दी बधाई

मनीषा की इस शानदार सफलता पर समाजसेवी प्रेम प्रसाद गुप्ता, हाजी जैनुल आबेदीन, अरुण कुमार, जुनैद अनवर, मो. इमरान, राजू गुप्ता, महेंद्र सोनी, जितेंद्र सोनी समेत क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. 

बालूमाथ की धरती ने कोयले के अलावा कई अफसर को भी दिया जन्म

बालूमाथ की रत्नगर्भा धरती न सिर्फ खनिज बल्कि अनेक अफसर बेटे, बिटिया को भी जन्म दिया है. जो राज्य प्रशासनिक सेवा से लेकर भारत सरकार के विभिन्न पदों पर बतौर अफसर कार्यरत हैं. 

इनमें प्रमुख नाम हैं :

- अभिषेक कुमार, UPSC से IRS, वर्तमान में डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स में कार्यरत
- अभिषेक कुमार के भाई लव कुमार, JPSC से झारखंड सूचना सेवा में बतौर पदाधिकारी कार्यरत
- प्रवीण कुमार सिंह, JPSC से बलियापुर (धनबाद) अंचल अधिकारी (हाल ही में SDM रैंक में हुई प्रोन्नति)
- रवि कुमार (भामाशाह नगर निवासी), JPSC से राज्य श्रम सेवा के पदाधिकारी बने
- आकांक्षा कुमारी, पूर्व विधायक बलजीत राम की पुत्री, JPSC से प्रशासनिक पदाधिकारी, झारखंड सरकार में सेवारत
- सोनी, जिला परिवहन पदाधिकारी, कोडरमा (झारखंड सरकार के विभिन्न पदों पर रहते SDM रैंक में प्रोन्नत)

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp