Search

जातिगत जनगणना पर रोक मामलाः पटना हाईकोर्ट में 9 मई को सुनवाई

Patna: जातिगत जनगणना पर पिछले दिनों पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए तीन जुलाई को डेट तय की है. इसी बीच बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना पर रोक हटाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. साथ कोर्ट से इस मामले पर जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया है. इसपर हाईकोर्ट में 9 जुलाई को सुनवाई की तिथि तय की है. इसे पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-took-a-jibe-at-pms-road-show-said-modi-should-tell-why-40-percent-commission-was-allowed-to-flourish-in-karnataka/">कांग्रेस

ने पीएम के रोड शो पर तंज कसा, कहा, मोदी बतायें, कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन को पनपने क्यों दिया
याचिका पर सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में इंट्रोलोकेट्री एप्लीकेशन (IA) दाखिल की गई है. इसके बाद बिहार के महाधिवक्ता प्रशांत कुमार शाही ने चीफ जस्टिस विनोद चंद्रन और जस्टिस राजीव रॉय की अदालत से याचिका पर जल्द सुनवाई करने की गुहार लगायी. इसपर कोर्ट ने 9 मई की तिथि मुकर्रर की है. इसे भी पढ़ें-गुमला">https://lagatar.in/gumla-institutional-delivery-is-a-distant-thing-children-are-not-even-vaccinated/">गुमला

: एक ऐसा गांव जहां संस्थागत प्रसव तो दूर की बात, बच्चों को टीका भी नसीब नहीं
[wpse_comments_template] 
Follow us on WhatsApp