Koderma: सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) ने जिले के विद्यालयों के मिड डे मील की निगरानी करने वाली माता समिति और संयोजिका का नए सिरे से चुनाव कराने का विरोध किया. सीटू ने चयन प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की. इस संबंध में सीटू ने डीसी को ज्ञापन दिया. इसे भी पढ़ें– आप">https://lagatar.in/aaps-gujarat-convenor-gopal-italia-in-delhi-polices-custody-made-objectionable-remarks-on-pm-modi/">आप
के गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया दिल्ली पुलिस की हिरासत में, पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी CITU नेता संजय पासवान ने कहा कि स्कूलों में कई वर्षों से माता समिति की संयोजिका मिड डे मील के लिए निःस्वार्थ भाव से काम कर कर रही हैं. उन्हें सरकार द्वारा कोई मानदेय नहीं मिलता है. स्कूल संयोजिकाओं की सिर्फ़ समाज में एक प्रतिष्ठा है. वही इसकी संपत्ति है. किसी विद्यालय की संयोजिका अगर अपने कार्यों के प्रति लापरवाही करती है तो निश्चित ही उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसकी सजा सबको नहीं मिलना चाहिए. इसलिए मानवीय दृष्टिकोण से संयोजिका चुनाव पर रोक लगानी चाहिए. इसे भी पढ़ें– महिला">https://lagatar.in/female-patient-death-case-police-in-action-mode-rinpass-director-jayati-simlais-car-seized/">महिला
मरीज मौत मामला : एक्शन मोड में पुलिस, रिनपास डायरेक्टर जयति शिमलइ की गाड़ी सीज [wpse_comments_template]
स्कूलों में नए सिरे से संयोजिका चयन पर रोक लगाई जाय : CITU

Leave a Comment