Search

JSSC-CGL परीक्षा परिणाम पर रोक लगाना स्वागत योग्यः बाबूलाल मरांडी

Ranchi: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा JSSC-CGL परीक्षा परिणाम पर रोक लगाने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि यह फैसला न केवल छात्रों के संघर्ष की जीत है, बल्कि इससे हेमंत सोरेन सरकार के अहंकार की हार भी साबित होता है. बाबूलाल मरांडी ने छात्रों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी ने लोकतांत्रिक तरीके से JSSC-CGL परीक्षा में हुई साजिश के खिलाफ अपनी आवाज उठाई. उनका समर्थन इस लड़ाई में महत्वपूर्ण रहा है. https://twitter.com/yourBabulal/status/1868946850570469681

बाबूलाल मरांडी ने लगातार न्यूज को बताया कि JSSC-CGL पेपर लीक प्रकरण में मुख्यमंत्री और सत्ताधारी नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों एवं आयोग की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. ऐसे में यह आवश्यक है कि पारदर्शी परिणाम के लिए इसकी सीबीआई से जांच कराई जाये. बाबूलाल मरांडी को उम्मीद है कि हाईकोर्ट छात्रों को न्याय दिलाने के लिए CBI जांच का आदेश देगा. जिसके बाद यह सुनिश्चित होगा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अनियमितताएं न हों और छात्रों को उनका हक मिले. इसे भी पढ़ें - भाजपाई">https://lagatar.in/bjp-members-should-listen-carefully-ambedkar-is-our-fashion-passion-and-motivation-tejashwi/">भाजपाई

कान खोलकर सुन लें, अंबेडकर हमारे Fashion, Passion, Motivation है : तेजस्वी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp