दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति ने निकाला जागरूकता मार्च
चार पहिया वाहनों से घूमने पर रोक लगाने की मांग
Ranchi : रांची जिला युवा दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति की ओर से गुरुवार को जिला स्कूल कैंपस से अल्बर्ट चौक तक जागरूकता मार्च निकाला गया. मांग की गयी कि दुर्गोत्सव के दौरान सप्तमी, अष्टमी और नवमी को रांची में शराब की खरीद-बिक्री पर पाबंदी लगाया जाए. 25 अक्टूबर तक शहर में चार पहिया वाहन घुसने पर भी रोक लगायी जाए. जयपाल सिंह स्टेडियम, जिला स्कूल कैंपस, रांची विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन कैंपस में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान पार्किंग व्यवस्था की जाए. सुरक्षा समिति ने कहा कि महिलाएं कीमती आभूषण पहनकर पूजा घूमने से बचें. मेला घूमने ले जाने वाले छोटे बच्चों के पॉकेट में अपना पता, नाम और फोन नंबर अवश्य डालें.
जाम की स्थिति पूर्व से बनी हुई है
युवा दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक मुनचुन राय ने कहा कि राजधानी में इस समय तीन-तीन फ्लाइओवर का निर्माण हो रहा है. जिस कारण जाम की स्थिति पूर्व से बनी हुई है. सभी श्रद्धालु चार पहिया लेकर दुर्गा उत्सव घूमने निकलेंगे तो स्थिति दयनीय हो जाएगी. मौके पर निशांत यादव,कृष्णा मिश्रा, दीपक गुप्ता, अमित कुमार, संदीप गुप्ता,कुशाग्र सिंह राजपूत, अमित अग्रवाल, शुभम सोनी,भावेश शर्मा, गुड्डू सिंह, ऋषभ अग्रवाल आदि दर्जनों युवक मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने लोस प्रभारी व संयोजकों को लगायी फटकार
Leave a Reply