Search

रांची : निगम का अभियान तेज, डोरंडा में स्कूलों के आसपास से हटाई गईं मीट-मछली व तंबाकू की दुकानें

  • स्कूलों के 300 मीटर के दायरे में मांस-मछली व तंबाकू की बिक्री पर रोक
  • रांची नगर निगम का अभियान तेज

Ranchi :  रांची नगर निगम ने बच्चों के स्वास्थ्य और शैक्षणिक माहौल को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सख्त कदम उठाया है. नगर आयुक्त सुशांत गौरव के निर्देश पर निगम ने शहर के स्कूलों के 300 मीटर के दायरे में मीट, मछली और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. इस निर्णय को जमीन पर उतारने के लिए प्रवर्तन (Enforcement) टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. 

Uploaded Image

 

इसी क्रम में सोमवार को डोरंडा इलाके में स्थित एजी मोड़, साउथ ऑफिस पाड़ा, नॉर्थ ऑफिस पाड़ा, डोरंडा कॉलेज और सेंट जेवियर्स स्कूल के आसपास विशेष अभियान चलाया गया. नगर निगम की टीम ने यहां अवैध रूप से संचालित दुकानों और अतिक्रमण को हटाया. साथ ही संबंधित दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे स्कूल परिसर के आसपास इस तरह की गतिविधियों से परहेज करें. 

 

बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण देना उद्देश्य

नगर निगम की यह मुहिम शहर के अन्य हिस्सों में भी चरणबद्ध तरीके से चलाई जा रही है. नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि इस अभियान का मकसद बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

 

Follow us on WhatsApp