Search

जाकिर नाइक के एनजीओ पर लगा प्रतिबंध और पांच साल बढ़ा

New delhi : गृह मंत्रालय ने जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च पर लगा बैन और पांच साल के लिये बढ़ा दिया है.नाइक के एनजीओ पर इससे पहले 2016 में यूएपीए के तह्त बैन लगाया गया था. जाकिर नाइक का नाम पहली बार उस समय सामने आया था जब बांग्लादेश की राजधानी ढ़ाका में विस्फोट हुए थे.इस घटना में 22 लोग मारे गये थे. इस घटना के बाद जो आतंकी गिरफ्तार हुए उसने बताया था कि वह जाकिर के भाषणों से प्रभावित थे.  मालूम हो कि जाकिर नाइक पर भारत में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर आरोप है कि उसके भाषण विवादित थे, जो पीस टीवी पर  दिखाये जाते थे. उसके एनजीओ का दफ्तर मुम्बई के डोंगरी में था. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp