alt="" width="300" height="225" />
alt="" width="300" height="225" /> तस्वीरें- बाजार में उतरे मिट्टी के सामान इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/pm-modi-honored-in-bjp-national-executive-meeting-brainstorming-on-the-elections-of-five-states/">भाजपा
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी हुए सम्मानित, बंगाल पर चर्चा, पांच राज्यों के चुनाव पर मंथन
कारोबार के साथ शुद्धता का रखा जाता है खास ख्याल
फल कारोबारी मोहम्मद शमशाद ने कहा कि कोरोना के बाद इस साल के बाजार में थोड़ी रौनक है. उन्होंने कहा कि छठ पर्व का एक साल पहले से इंतजार रहता है. उन्होंने कहा कि कारोबार के साथ शुद्धता का खास ख्याल रखते हैं.छठ में हर धर्म के लोगों की होती है भूमिका
वहीं फल कारोबारी मुस्तकीम ने कहा कि इस बार बाजार अच्छा रहेगा, ऐसी हमारी उम्मीद है. इसी को ध्यान में रखते हुए ज्यादा फल मंगाया गया है. उन्होंने कहा कि छठ एक ऐसा पर्व जिसमें हर धर्म के लोगों की भूमिका होती है.मिट्टी के चूल्हे और हाथी से सजी दुकान
हरमू मुक्तिधाम के पास मिट्टी के सामान की दुकान भी सज गयी है. दुकान में मिट्टी का चूल्हा, हांथी और दीया बिक रहा है. सामान विक्रेता सुनीता ने कहा कि पिछले साल छठ का बाजार अच्छा रहा और इस बार भी बाजार अच्छा रहने का अनुमान है. इसे भी पढ़ें-रमेश">https://lagatar.in/ramesh-singh-munda-memorial-sports-festival-started-mla-inaugurated/">रमेशसिंह मुंडा स्मारक खेल महोत्सव शुरू, विधायक ने किया उदघाटन
20 वर्षों से छठ कर रही हैं ममता
छठ व्रती ममता ने कहा कि पिछले 20 सालों से छठ पर्व कर रही हूं. मेरे घर के पूर्वजों ने छठ शुरू किया था और इसी परंपरा को निभाते चली आ रही हूं.बाजार में सामानों की कीमत
केला (कान्धी)- 200 से 800 तक सेव (पेटी)- 400 से 1000 तक मिट्टी का चूल्हा- 150 से 200 तक मिट्टी का हाथी- 150 से 250 तक सूप- 40 से 80 रुपये तक दउरा- 100 से 250 रुपये तक ईख- 15 से 20 रुपये प्रति पीस इसे भी पढ़ें-7th">https://lagatar.in/forget-about-7th-10th-jpsc-5th-jpsc-main-exam-also-candidates-with-roll-numbers-were-selected-in-order/">7th-10th JPSC की बात छोड़िए, 5th JPSC मुख्य परीक्षा में भी क्रमवार रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों का हुआ था चयन [wpse_comments_template]
Leave a Comment