: शहर में लगेंगी 6000 नई स्ट्रीट लाइटें, गली-कूचे भी होंगे रोशन
पूरे झारखंड प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करना : रमेश सिंह
उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करना है .इसके साथ ही नए लोगों को कांग्रेस पार्टी में जोड़ना है. उन्होंने कहा भारत जोड़ो कार्यक्रम को पूरे झारखंड में सफल करना है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस मौके पर पश्चिम सिंहभूम जिला कार्यकारी अध्यक्ष अंबर राय चौधरी, रंजन बोयपाए,अनुप्रिया सोय, रघुनंदन प्रधान,सुबास नाग समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-police-seized-moped-laden-with-stolen-iron-caught-two/">चांडिल: पुलिस ने चोरी का लोहा लदा मोपेड किया जब्त, दो को पकड़ा
















































































Leave a Comment