Bandgaon (A K Tiwari) : बंदगांव प्रखंड के भालूपानी पंचायत के ह्रषिकेश प्रधान, तारा महिला मंडल एवं पवित्रो प्रधान के जन वितरण प्रणाली की दुकान में सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का शुभारंभ प्रमुख पीटर घनश्याम तियु, उपमुखिया कृष्णा जोंको एवं पूर्व मुखिया करम सिंह मुंडा ने किया. मौके पर 150 लाभुकों के बीच धोती, लुंगी व साड़ी का वितरण किया गया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि इस योजना का लाभ सभी लोग जरूर लें. उप मुखिया कृष्णा जोंको ने कहा की झारखंड सरकार ने यह योजना चला कर सभी गरीब लोगों को तन ढकने के लिये कपड़ा दिया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कीर्ति कलम की काव्य गोष्ठी में देश-विदेश से जुड़े कई कवि और साहित्यकार
गरीबों के हित में बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यह योजना गरीबों के हित में बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना का लाभ सभी लोगों को लेना चाहिए. पूर्व मुखिया करम सिंह मुंडा ने कहा जिन गरीबों को पहनने के लिए वस्त्र नहीं था उन लोगों को तन ढंकने का कार्य मुख्यमंत्री ने किया है. जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है. इस अवसर पर ह्रषिकेश प्रधान, पवित्रो प्रधान, लाल बहादुर बोदरा, कुंवर सिंह मेलगांडी, सिद्धनाथ प्रधान, त्रिनाथ प्रधान, सुरसिंह चंपिया, रामाय मेलगांडी, बुधनी मेलगांडी, अभिराम मुंडू, मैचों मेलगांडी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]