Bandgaon : लान्डुपोदा पंचायत के
बेंगटांगर वनरोपण क्षेत्र में
73वें वन पर्यावरण महोत्सव पर रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन
हुआ. कार्यक्रम का
उदघाटन जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति, मुखिया कुश पूर्ति, डीएफओ नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर
किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति ने कहा कि प्रकृति को संतुलित रखने के
लिये पेड़-पौधे लगाना और
उन्हे संरक्षित करना बेहद ही जरूरी
है. उन्होंने कहा कि प्रकृति हमारे जीवन यापन के
लिये हमे भोजन देती है .
इसलिये हम सभी का दायित्व है कि इस प्रकृति को बनाने में हम सभी अपनी भूमिका
निभाये. मुखिया कुश पूर्ति ने अपने संबोधन में कहा कि वनों की हमारे जीवन में बहुत उपयोगिता
है. पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलता
है. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-herd-of-wild-elephants-created-panic-in-the-area-broke-more-than-two-dozen-houses/">मझगांव
: जंगली हाथियों के झुंड ने क्षेत्र में मचाया आतंक, दो दर्जन से अधिक घरों को तोड़ा [caption id="attachment_367704" align="aligncenter" width="563"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-24-at-2.23.37-PM.jpeg"
alt="" width="563" height="423" /> पौधरोपन करते जिला परिषद, मुखिया और डीएफओ[/caption]
मुलभुत सुविधा उपलब्ध करा रही वन विभाग
डीएफओ नीतीश कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में वन विभाग द्वारा 75 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य
है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि ग्रामीण पौधे को बचाने में वन विभाग की मदद
करें. अपने जानवरों को खुले में ना छोड़ें वरना जानवर पौधों को नष्ट कर
देंगे. उन्होंने कहा कि वन विभाग यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ-साथ क्षेत्र के विकास में भी योगदान दे रहा
है. हर गांव में चेकडेम एवं पानी की सुविधाएं समेत अन्य
मुलभुत सुविधा ग्रामीणों को उपलब्ध करा रही
है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-the-youth-of-the-city-performed-well-in-the-open-kolhan-divisional-yogasan-championship/">चाईबासा:
शहर के युवाओं ने ओपन कोल्हान प्रमंडल योगासन चैंपियनशिप में किया बेहतरीन प्रदर्शन कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
वन महोत्सव के मौके पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा डीएफओ एवं वनकर्मी, मानकी मुंडा द्वारा पौधरोपण भी किया
गया. इस मौके सहायक वन संरक्षक शिव शंकर मांझी,
झिकपानी रेंज ऑफिसर
बुधना राम,
केरा रेंज ऑफिसर अजय कुमार,
वनरक्षक दिल चांद हांसदा,
दुलाराम सोरेन, गणेश सोनी, संजय गगरा, अर्जुन पिंगुआ, ग्राम मुंडा
सामूयल होनहोगा, विश्वनाथ होनहागा,
बाहाराम हेम्ब्रम, राम बोदरा समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment