Search

बंदगांव : 20 सूत्री की जांच के बाद स्वास्थ्य प्रभारी ने कराईकेला में दो डॉक्टर की नियुक्ति की

Bandgaon (AK Tiwari) : कराईकेला उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण 1 सितंबर को 20 सूत्री सदस्य महेश प्रसाद साहू ने किया था. महेश प्रसाद साहू ने दवा एवं डॉक्टर ना होने की सूचना चिकित्सा प्रभारी एवं सांसद गीता कोड़ा को दी थी. इसके बाद बंदगांव चिकित्सा प्रभारी ने कराईकेला उप स्वास्थ्य केंद्र में दो डॉक्टर की नियुक्ति की. शुक्रवार के दिन डॉक्टर सोनू कुमार एवं मंगलवार को डॉक्टर शकील अहमद कराइकेला उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्य करेंगे. बीस सूत्री सदस्य महेश प्रसाद साहू ने कहा कि हमारी मांग है कि इस कराईकेला स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटा डॉक्टर उपलब्ध रहें. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-in-the-wedding-photo-workshop-the-photographers-were-given-information-about-new-technology/">देवघर

: वेडिंग फोटो वर्कशॉप में फोटोग्राफरों को नई तकनीक की दी गई जानकारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp