Search

बंदगांव : नक्सलियों का भय समाप्त होने पर दुर्गादा मंदिर में 7 साल बाद सावन में उमड़ी भीड़

Bandgaon (AK Tiwary) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र एवं दुर्गम पहाड़ों के बीच स्थित कराईकेला से 20 किलोमीटर दूर स्थित दुर्गादा नाम से प्रसिद्ध शिव स्थान में श्रावण महीना के चौथे सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पहाड़ के ऊपर स्थित प्राकृतिक शिवालय होने के कारण लोगों में काफी आस्था है. यहां छह-सात साल के बाद सावन के महीने में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित था, इसलिए भय से कोई यहां नहीं आता था. अब नक्सल मुक्त होने के बाद लोग भयमुक्त होकर जलाभिषेक करने पहुंचे हैं. यहां श्रावण के महीना में दूरदराज के लोग कांवर लेकर भगवान शिव को जल चढ़ाते और मन्नतें मांगते हैं. माना जाता है कि यहां जो भी मन्नत मांगी जाती है वह पूरी होती है. लेकिन पहाड़ के ऊपर होने एवं रास्ता ना होने के कारण भक्तों को उस शिवालय तक पहुंचने में काफी कष्ट एवं संघर्ष का सामना करना पड़ता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-citu-submitted-a-memorandum-to-the-president-through-the-deputy-commissioner/">जमशेदपुर

: सीटू ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

जंगली जानवर व सांप-बिच्छू का रहता है डर

चारों ओर घना जंगल है .जगह जगह जंगली जानवर एवं सांप बिच्छू का डर लगा रहता है .इसके बावजूद भी लोग इतने कष्ट सहकर भी भगवान शिव की आराधना करने जाते हैं .दुर्गादा एक प्राकृतिक रूप से बना हुआ शिवालय है. यहां अब तक कोई मंदिर का निर्माण नहीं हो पाया है. खुले में भगवान शिव की आराधना की जाती है. वही दुर्गा पूजा के मौके पर भी वन देवी मां दुर्गा की पूजा भी 10 दिनों तक यहां होता है .माना जाता है कि पूर्व में यहां बाघ वितरण किया करता था . दुर्गादास के समीप ही एक नदी भी एक झरना बहती है. लोग उस झरना में स्नान कर भगवान भोलेनाथ एवं मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं .भक्तों ने प्रशासन से मांग किया कि दुर्गादा मंदिर तक सड़क का निर्माण कराया जाए .और जगह जगह पेयजल के लिए नलकूप डाला जाए. जिससे भक्तों को पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सके. इस जगह में टाटा ,राउलकेला ,चक्रधरपुर,बंडामुंडा, सोनुवा, सरायकेला ,बंदगांव लोटा पहाड़,खरसावां, कराईकेला, भालुपानी ,हुडंगदा,नकटी समेत विभिन्न जगहों से लोग पूजा करने आते हैं .चौथा सोमवारी को हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ थी. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-factions-clashed-in-jorapokhar-bricks-and-stones-ran-fiercely-police-chased-away-the-crowd/">धनबाद

: जोड़ापोखर में दो गुट भिड़े, जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

कांवरिया संघ द्वारा किया गया खीर का वितरण

कावरियां संघ कराईकेला के द्वारा ग्रामीणों एवं कावंरियों के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नितेश मंडल , शंकर महापात्र , गिरधारी मंडल , बसंत साहू , अभिषेक सारंगी , सहदेव प्रजापति , शेखर प्रजापति आदि कावरियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp