Search

बंदगांव : चतमा में तीन महीने बाद विधायक के सहयोग से लगाया गया बिजली ट्रांसफार्मर

Bandgaon (AK Tiwari) : नक्सल प्रभावित क्षेत्र सांवनिया पंचायत के चतमा गांव में विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाया गया है. इससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. उक्त गांव का ट्रांसफार्मर पीछले तीन महीने से खराब था. ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर लगाने की फरियाद की लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश था. इस संबंध में ग्रामीणों ने झामुमो नेता विवेक सिंह (विक्की) को विधायक सुखराम उरांव के नाम एक मांग पत्र सौंपा. ग्रामीणों ने कहा कि चतमा गांव में अविलंब ट्रांसफार्मर लगाया जाए. बिजली विभाग को सूचना दी गई लेकिन उनकी उदासीनता के कारण अब तक ट्रांसफार्मर नहीं लगा है. यह गांव घने जंगल में स्थित है, हमेशा जंगली जानवरों का भय बना रहता है. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/chaibasa-in-the-present-times-there-has-been-a-moral-decline-in-the-relationship-of-guru-disciple-dr-murari-lal/">

 चाईबासा : वर्तमान समय में गुरु-शिष्य के रिश्तों में आई नैतिक गिरावट : डॉ. मुरारी लाल

ट्रांसफार्मर का किया गया उद्घाटन

वहीं, झामुमो नेता विवेक सिंह विक्की ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर के लिए विधायक सुखराम उरांव से बातचीत की जायेगी. इशके बाद झामुमो नेता ने विधायक सुखराम उरांव से मिलकर ट्रांसफार्मर दिलवाने की मांग की और विधायक के प्रयास से गांव में 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया. वहीं, बिजली ट्रांसफार्मर का सोमवार को विधिवत रूप से उद्घाटन भी किया गया. इस मौके पर बरमीन मुंडरी, विष्णु मुंडरी, मंगरा मुंडरी, हेसल प्रधान, बिरगा मुंडरी, मगे मुंडरी, सादो मुंडरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-tomatoes-increased-by-rs-80-per-kg-prices-of-other-vegetables-also-increased/">सरायकेला

: 80 रुपये किलो हुई टमाटर, अन्य सब्जियों की कीमतों में भी होने लगी बढोत्तरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp