Bandgaon (AK Tiwari) : प्रखंड के कराईकेला लैमस के समीप आजसू पार्टी के प्रखंड समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष पीटर पूर्ति की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष सह चक्रधरपुर विधानसभा प्रभारी रामलाल मुंडा मौजूद थे. इस अवसर पर 18 अक्टूबर को चांडिल डैम में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारी समिति का गठन किया गया.
इसे भी पढ़े : चाईबासा : कतिगुटु में ग्राम सभा की बैठक कर विभिन्न योजनाओं को दी गई स्वीकृति
बैठक में बंदगांव प्रखंड से कार्यकर्ता सम्मेलन में 200 कार्यकर्ताओं के भाग लेने का निर्णय लिया गया. इस दौरान पार्टी के जिला उपाध्यक्ष लालू महतो, जिला कोषाध्यक्ष सनातन प्रधान, प्रखंड सचिव विनोद तांती, रतन महतो, बलदेव गागराई, तुलसी महतो, परमेश्वर महतो, सरयू गागराई, रोशन पूर्ति, विजय पुर्ती, परनेट पुर्ती आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज का माहौल हुआ गर्म, छात्र नेताओं के बीच हुई हाथापाई