Search

बंदगांव : लाल बाजार गांव में आंगनबाड़ी सहायिका का हुआ चयन

Bandgaon :  कराईकेला पंचायत के लाल बाजार आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद के लिए चयन किया गया. इसमें मुख्य रुप से सीडीपीओ नंदनी कश्यप, सुपरवाइजर अमिता, सेविका निर्मला देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी. बैठक में सर्वसम्मति से सहायिका पद के लिए सुजाता कालन्दी का चयन किया गया. इस पद के लिए गांव की ही तीन महिलाएं सुजाता कालिंदी, राखी कालन्दी, जोशना कलंदी, पिंकी कालन्दी ने आवेदन दिया था . योग्यता और अनुभव को देखते हुए सुजाता कलंदी का चयन किया गया. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-special-camp-organized-for-booster-dose-in-kolhan-university/">चाईबासा

: कोल्हान विवि में बूस्टर डोज के लिए लगाया गया विशेष शिविर

पूर्व सहायिका का हो गया था निधन 

इस मौके पर सीडीपीओ ने कहा कि पूर्व सहायिका का निधन हो गया था. उसकी मृत्यु हो जाने के कारण ही नयी सहायिका का चयन किया गया .यह चयन सरकारी दिशा निर्देश के तहत किया गया है. हमारी कोशिश है कि आंगनवाड़ी केंद्र में सरकार की ओर से जो सुविधाएं मिलती है वह सभी लोगों को बेहतर ढंग से मिलते रहे. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य तीरथ जामुदा ,अरूप चटर्जी, अनिल महतो, डीडी भारती कालन्दी, नदिया कालन्दी, प्रियंका कालन्दी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp