Search

बंदगांव : कराईकेला थाना में पुलिस जवानों को खिलाई गई फाईलेरियारोधी दवा

Bandgaon (AK Tiwari) : बंदगांव प्रखंड में लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का अभियान जारी है. अब तक कराईकेला पंचायत में 300 लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खिलाई जा चुकी है. विभाग की ओर से 4000 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित फाइलेरिया उन्नमूलन की टीम घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा का सेवन करवा रहे हैं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग की ओर से भी नजर रखा जा रहा है. इसे भी पढ़े : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-there-is-a-lot-of-garbage-in-the-weekly-market-the-drain-is-also-jammed-for-many-months/">जगन्नाथपुर

: साप्ताहिक बाजार में कचरों का अंबार, नाली भी कई महीनों से जाम

नि:शुल्क रूप से घर-घर जाकर खिलाई जा रही है दवा

डॉ. सोनू ने बताया कि सरकार द्वारा यह दवा नि:शुल्क रूप से घर-घर जाकर खिलाई जा रही है. ताकि फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी से लोगों को बचाया जा सके. शरीर में फाइलेरिया का जीवाणु यदि आज पहुंच जाता है तो वह 20 साल बाद भी असर कर सकता है. लेकिन अगर आप साल में एक बार लगातार 5 सालों तक दवा खा लेते हैं तो फाइलेरिया का कोई भी जीवाणु जो 15 साल पहले से भी आपके शरीर में होगा वह समाप्त हो जाएगा. इसीलिए बेफिक्र होकर फाइलेरिया की दवा का सेवन अवश्य करें. वहीं, कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रिएशन ने स्वयं भी दवा खाई और सभी पुलिस के जवानों को दवा खाने के लिये प्रेरित किया. कराईकेला थाना में 26 जवानों ने शुक्रवार को दवा का सेवन किया. इस मौके पर समिता एक्का, उषा महतो,अरविंद कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-builder-surrounded-the-road-leading-to-satvahini-circle-officer-started-demarcation-work/">आदित्यपुर

: सतवहिनी जाने वाले रास्ते को बिल्डर ने घेरा, अंचलाधिकारी ने शुरू कराया सीमांकन कार्य
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp