: अवैध कोयला उत्खनन रोकने के नाम पर छापेमारी साबित हो रहा महज खानापूर्ति
अभियान टीम ने ग्रामीणों को सामाजिक मुख्यधारा में लाने पर दिया बल
लोगों को उनके मौलिक अधिकार एवं संवैधानिक अधिकार के प्रति प्रोत्साहित किया गया. उनके लोकतांत्रिक भूमिका एवं सर्वजन कल्याण को लेकर ग्रामीणों में नई उम्मीद व उत्साह जगाया गया. वहीं भालुपानी पंचायत के बलियाडीह के ग्रामीणों ने अपने पंचायत के कामकाज के प्रति नाराजगी जाहिर की. साथ ही अन्य पंचायतों के ग्रामीणों ने भी पंचायती राज के तहत ग्रामीण विकास विभाग की ओर से चलने वाली योजनाओं में पंचायत के प्रतिनिधियों की कार्यशैली को लेकर जागरूकता अभियान टीम के समक्ष कई सवाल खड़े किये. इस तरह की तमाम विषमताओं के बीच जागरूकता अभियान की टीम ने ग्रामीणों को सामाजिक मुख्यधारा में लाने के लिए बल दिया. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-amrit-trophy-football-tournament-begins-winning-team-will-get-cash-prize/">हजारीबाग:अमृत ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, विजेता टीम को मिलेगा कैश प्राइज
ग्रामीण विकास के हित में ग्रामीणों को दी गई जानकारी
अपनी पारंपरिक ग्रामसभा, प्राथमिकता चयन, अभिलेख-संधारण, पंचायत कार्यकारिणी तथा तकनीकी स्वीकृति व प्रशासनिक स्वीकृति से संबंधित ग्रामीण विकास के हित में ग्रामीणों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी तथा प्रक्रिया का अनुपालन करने के लिए अपील किया गया. इस क्रम में बंदगांव प्रखंड के प्रमुख घनश्याम पीटर तियु ने अभियान कार्यक्रम को संबोधित किया और ग्रामीणों को जानकारी दिया कि पंचायतों से न होने वाले कामों के मामले में प्रखंड को लिखित सूचना दें. इसे प्रखंड स्तर से जनहित में समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. जिला स्तर से होने वाली योजनाओं के लिए जिला में भी जनता का आवाज बनेंगे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bjp-workers-welcome-union-minister-arjun-munda/">चाईबासा: भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का किया स्वागत
जागरूकता अभियान में ये लोग हुए शामिल
इस अभियान में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, प्रदेश संगठन सचिव राहुल पुरती, प्रबंध एनएसएस व नारा के प्रतिनिधि ओएबन हेंब्रम एवं चंपाय दोराई, सत्येंद्र लागुरी, मरकुश बोदरा, कराईकेला मुखिया गीता बानरा, मुखिया प्रतिनिधि बाबुराम बानरा, सत्यजीत हेम्ब्रम, वार्ड सदस्य लक्ष्मी तियु, विरेंद्र मेलगांडी, बंगरा गागराई, रामकृष्ण हांसदा, विक्रम हांसदा, मानकी हांसदा सहित अलग-अलग पंचायतों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment