Search

बंदगांव : बिंगबुरु में अधूरे पुल निर्माण स्थल का बीडीओ व जेईई ने किया निरीक्षण

Bandgaon : प्रखंड की टेबो पंचायत के बिंगबुरु में अधूरे पुल के निर्माण को लेकर बीडीओ गिरजानंद किस्कु, जिले से आए जेईई पार्थ सतपथी, ऐई प्रेम उपाध्याय व बंदगांव जेईई अरूण बिरली और झामुमो नेता विवेक सिंह विक्की ने पुल बनाने को लेकर स्थल का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने कहा कि कोटगड़ा जाने वाली रोरो नदी में पुलिया नहीं होने से बरसात के दिनों में ग्रामीणों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट जाता है. इससे टेबो पंचायत के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को बरसात के दिनों में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-the-team-of-giridih-left-for-east-singhbhum-to-participate-in-the-state-level-senior-taekwondo-competition/">गिरिडीह

: राज्यस्तरीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने गिरिडीह की टीम पूर्वी सिंहभूम रवाना

पुल के अभाव में व्यापार से लेकर अन्य तरह की समस्याओं से ग्रामीणों को जुझना पड़ता है 

ग्रामीणों ने बताया कि टेबो पंचायत में बिंगबुरु, कोन्डेयोया टोला, खारोवावोर, डुबउली, देशाउली, कोटागड़ा, जोकोपाई समेत अन्य गांव शामिल है. बरसात के दिनों में नदी में पानी भर जाने से प्रखंड मुख्यालय से इन गांव के ग्रामीणों का संपर्क कट जाता है. इससे व्यापार से लेकर अन्य तरह की समस्याओं से ग्रामीणों को जुझना पड़ता है. साथ ही बरसात के दिनों में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने में ग्रामीणों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. स्कूली छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी पूरी तरह बाधित हो जाती है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-kidnapping-of-minor-girl-from-kadma/">जमशेदपुर:

कदमा से नाबालिग लड़की का अपहरण

जल्द ही टेंडर निकाल कर पुल का किया जाएगा निर्माण : बीडीओ 

सारी समस्याओं को जानने के बाद बीडीओ गिरजानंद किस्कु एवं झामुमो नेता विवेक सिंह विक्की ने कहा कि बिंगबुरु से कोटगड़ा जाने वाली रोरो नदी पर पुलिया का निर्माण जल्द से जल्द होगा. इसके लिये प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. जल्द ही टेंडर निकाल कर पुल का निर्माण होगा. इस मौके पर विष्णु पूर्ति, सिंगराय बोदरा, रामरई पूर्ति, प्रकाश पूर्ति, कुंवर पूर्ति, अनिल पूर्ति, बरजू मुंडा, टिपु पूर्ति, मोसो पूर्ति, नारायण सिंह बोदरा, राफेल पूर्ति समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-students-of-suryadevi-saraswati-shishu-vidya-mandir-visited-the-national-metallurgical-laboratory/">चांडिल

: सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला का किया भ्रमण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp