Bandgaon (A K Tiwari) : पश्चिम सिंहभूम जिला के टेबो निवासी घुटने के कैंसर से जूझ रही युवती पुष्पा सोय और कुईतुका गांव की रहने वाली दिव्यांग बुजुर्ग महिला चागनी हेस्सा की मदद के लिए सुमिता होता फाउंडेशन ने हाथ बढ़ाया है. शुक्रवार को फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता दोनों के घर पहुंचे और दोनों का हाल जाना. मालूम हो कि श्री होता के प्रयास से प्रखंड स्तर पर दोनों को व्हील चेयर उपलब्ध कराया गया है. इस मौके पर सदानंद होता ने बताया कि सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से आर्थिक रूप से कमजोर गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों का ईलाज सरकार द्वारा कराया जाता है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-seven-trucks-including-coal-seized-in-chauparan-7-drivers-jailed/">हजारीबाग:
चौपारण में कोयला लदे सात ट्रक जब्त, 7 को जेल सदानन्द होता ने बाल विकास परियोजना कार्यालय में दिया था आवेदन
टेबो निवासी पैर के कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित 28 वर्षीय युवती पुष्पा सोय ने सदानंद होता को बताया कि वह पिछले चार वर्षों से सरकार से मदद की आस लगाये बैठी है. चार वर्ष पहले उसे बीमारी शुरू हुई थी. लेकिन कोई मदद नहीं मिली. इधर, दोनों के बारे में जानकारी मिलने के बाद सुमिता होता फाउण्डेशन के अध्यक्ष सह बंदगांव प्रखंड कार्यालय के जनसेवक सदानन्द होता ने बाल विकास परियोजना कार्यालय में आवेदन देकर दोनों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था करवाई.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-villagers-meeting-organized-in-thasakpur-village-to-protest-against-illegal-occupation-and-felling-of-trees/">चक्रधरपुर
: अवैध कब्जा व वृक्षों की कटाई के विरोध में ठसकपुर गांव में ग्रामीणों की बैठक आयोजित बीडीओ ने घर पहुंच दिया व्हील चेयर
प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरजानन्द किस्कू द्वारा पुष्पा सोय के घर पहुंच कर व्हील चेयर प्रदान किया गया. बीडीओ ने कहा कि आपकी हर संभव मदद की जाएगी. चागनी हेस्सा को केम्प कार्यालय मे प्रमुख पीटर तीयू एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा फोल्डिंग व्हील चेयर दिया गया. इस अवसर पर सहायक अभियंता प्रेम उपाध्याय वीर भरत हांसदा लालबाबू दास एवं सभी कर्मी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment