Search

बंदगांव : कराईकेला के आहार बाबा शिव मंदिर में बालक भोज सह भंडारा का हुआ आयोजन

Bandgaon :  कराईकेला पंचायत के सुप्रसिद्ध आहार बांध के शिव मंदिर में श्रावण महीने के अवसर पर भगवान शिव की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई. इसके उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. बुधवार की शाम स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन की भी प्रस्तुति दी गई. समिति के सोनू बारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण माह के अवसर पर शिव मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ लगती है. यहां भव्य रूप से भगवान शिव की पूजा की जाती है. [caption id="attachment_385282" align="aligncenter" width="512"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/bandgaon-puja-1.jpeg"

alt="" width="512" height="341" /> बालक भोज में शामिल बच्चे व आयोजन समिति के सदस्य[/caption] इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-meritorious-students-honored-at-padmavati-jain-saraswati-shishu-mandir/">नोवामुंडी

: पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है एवं भंडारा का आयोजन होता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में देउरी मुकुन्द नायक एवं पुजारी शंभू महापात्र के अलावे उरके कांवरिया संघ के अध्यक्ष सोनू बारीक, प्रमोथो नायक, सुखलाल महतो, तुलसी महतो, गौरी शंकर साहू का अहम योगदान रहा. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp