Bandgaon(A K Tiwari) : बंदगांव बाजार परिसर में कांग्रेस पार्टी की बैठक बंदगांव प्रखंड अध्यक्ष
जादो राय
मुण्डारी की अध्यक्षता में आयोजित की
गई. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष
जादो राय मुंडारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पिछले 14 सितंबर 2022 को 1932 खतियान स्थानीय नीति, ओबीसी 27%, कैबिनेट के द्वारा मंजूरी दी गई
थी. जबकि कोल्हान में अंतिम सर्वे 1964 में हुआ
था. इसलिए 1932 के स्थानीय नीति में 1964 को भी
जोड़ा जाए. नहीं तो कोल्हान की जनता खतियान रह कर भी सरकारी लाभ से वंचित हो
जाएंगे. इसे भी पढ़ें : 20">https://lagatar.in/first-t20-match-between-india-and-australia-on-september-20-will-be-a-3-match-series/">20
सितंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच, 3 मैचों की होगी सीरीज 1964 के खतियान को भी किया जाए शामिल
इसलिए हम बंदगांव कांग्रेस कमेटी की मांग है कि कोल्हान के क्षेत्रवासियों के लिए 1964 के खतियान को भी शामिल किया जाए ताकि यहां के निवासी को भी अधिकार
मिलें. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति का विरोध हम नहीं करते हैं हम लोग मांग करते हैं
पुर्नविचार कर कोल्हान के
अन्तिम सर्वे को भी सम्मिलित किया
जाए. उन्होंने कहा अगर सरकार इस पर संशोधन नहीं करती है तो पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में एक विशाल जन आंदोलन किया जाएगा और सरकार को मजबूर किया जायेगा कि अंतिम
सेटेलमेंट 1964 को भी शामिल किया
जाय. उन्होंने कहा कोल्हान के कांग्रेसी जन आंदोलन करने को तैयार
हैं. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-social-reformer-ev-ramaswamy-periyar-remembered-on-his-birth-anniversary/">तांतनगर
: जयंती पर याद किए गए समाज सुधारक ईवी रामास्वामी पेरियार बैठक में ये लोग हुए शामिल
मौके पर युवा प्रखंड अध्यक्ष रवि मुण्डारी, चंदन सिंह सनिका मुंडरी ,बुधराम बोदरा,
योग्रेदर मुंडारी,
गालु सण्डी फुर्ती, गोंडा मुंडारी, मंगल सिंह मुंडी,
बबलु बोदरा, सिकंदर मछुआ, उज्ज्वल मुंडारी, सुदामा मछुवा, राहुल कुमार सिंह,
आशीशन हपदगड़ा, बीस सूत्री सदस्य,
साऊ हंसा,
लेसा चुटिया फुर्ती आदि कांग्रेसी उपस्थित
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment