Search

बंदगांव : रसोईया एवं संयोजिका संघर्ष समिति ने डीसी को सौंपा मांगपत्र

Bandgaon (AK Tiwari) : रसोईया एवं संयोजिका संघर्ष समिति बंदगांव की प्रतिनिधि मंडल द्वारा बुधवार को भाजपा नेता ललित मोहन गिलुवा एवं ललित नारायण ठाकुर के साथ विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा. जहां रसोईया-संयोजिका ने बताया कि विगत चार माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ हैं. जिसका अविलंब भुगतान किया जाए. साथ ही वित्तीय वर्ष 2017-18 में लगभग 8 माह का मानदेय नहीं दिया गया. उस राशि का भी भुगतान किया जाए. वहीं मध्याह्न भोजन की राशि कई महीनों से बकाया रहने के कारण मध्याह्न भोजन संचालित करने में दिक्कतें आ रही हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-eye-donation-fortnight-in-adarsh-nagar-palika-bangla-school/">चाईबासा

: आदर्श नगर पालिका बांग्ला म विद्यालय में नेत्रदान पखवाड़ा
तत्काल मध्याह्न भोजन की राशि आवंटन किया जाए. ताकि विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बाधित न हो. संयोजिका को सरकार द्वारा मानदेय भुगतान नहीं किया जाता हैं. इसलिए इन्हें भी ध्यान दिया जाए. रसोईयों का मानदेय भुगतान सरकारी दर पर करने तथा उन्हें मनरेगा से जोड़ने की मांग की हैं. संघ की अध्यक्ष संजु कुमारी नायक ने मांग पत्र की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक तथा बीईईओ को सौंपा हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp