Bandgaon : कराइकेला पंचायत के पुरनाडीह गांव में संजय नदी पर गार्डवाल निर्माण को रविवार को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित हुई. झामुमो नेता तीरथ जामुदा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में ग्रामीण सुबास कालंदी ने कहा कि प्रति वर्ष नदी में बाढ़ आती है. जिस कारण जान माल की काफी क्षति होती है. इसलिए संजय नदी में कुलदीप तांती के घर से लेकर शिवदास कालंदी के घर तक 15 सौ फीट गार्डवाल का निर्माण कराया जाए. गार्डवाल की ऊंचाई लगभग 15 फीट होनी चाहिए. जिससे बाढ़ के समय में भी नदी का पानी घरों में ना घुस सके. इसे भी पढ़ें : आनंदपुर">https://lagatar.in/anandpur-the-district-accountant-officer-inspected-the-pits-made-for-mango-horticulture/">आनंदपुर
: आम बागवानी के लिए किए गए गड्ढों का जिला लेखापाल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण सारी समस्या जानने के पश्चात तीरथ जामुदा ने कहा कि विधायक सुखराम उरांव के निर्देश पर वे कराईकेला पंचायत के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों के समस्या से अवगत हो रहे है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों की सभी समस्याओं को जानने के बाद इसकी जानकारी विधायक सुखराम उरांव को दी जाएगी. उन्होंने कहा कुलदीप तांती के घर से शिवदास कालंदी के घर तक गार्डवाल का निर्माण बेहद जरूरी है. जिससे लोगों के घर मे बाढ़ का पानी ना घुसे. इस मौके पर सुभाष कालिंदी, राजेश नायक, जन्मजय नायक, मिटकू नायक, राजीव सारंगी, पहलवान महतो, गोकुल लोहरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-anger-among-villagers-due-to-lack-of-regular-drinking-water-supply-from-dodari-water-tower-accused-of-wrongdoing-on-the-contractor/">किरीबुरू
: दोदारी जलमीनार से नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश [wpse_comments_template]
बंदगाव : संजय नदी के कटाव से बचने के लिए विधायक से गार्डवाल निर्माण कराने की मांग

Leave a Comment