Search

बंदगांव : आहारबांध में मां पाउड़ी देवी की दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

Bandgaon (A K Tiwari) : बंदगांव प्रखंड के कराईकेला आहारबांध में मां पाउड़ी स्थल में रविवार को धुम धाम से जंताल पूजा की गई. कराईकेला 64 मौजा के दजर्नों गांव के ग्रामीणों के साथ गांव के देउरी मुकुंद नायक गाजे बाजे के साथ पाउड़ी मंदिर पहुंच कर विधिवत रूप से पूजा अचर्ना किये. जिसके बाद भक्तों द्वारा मां के चरणों में भेड, बकरा, मुर्गा, बतख की बली चढ़ाई गई. जिसके उपरांत श्रद्धालुओं ने मंदिर के आस पास बनभोज के रूप में सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया. मान्यता है कि माता के दरबार में मांगी हुई मन्नते पुरी होने पर माता के मंदिर में बली चढ़ा कर पूजा अचर्ना की जाती है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-maha-blood-donation-camp-of-narendra-modi-fans-club-on-16/">आदित्यपुर

: नरेंद्र मोदी फैंस क्लब का महारक्तदान शिविर 16 को

महिलाओं को वर्जित है पूजा का प्रसाद ग्रहण करना

साथ ही यह प्रसाद मंदिर के आस पास के क्षेत्र में ही बना कर ग्रहण किया जाता है. गांव के सैकड़ों लोग अलग-अलग टोली बनाकर भी वनभोज के रूप में मनाया. जंताल पुजा में माता को चढ़ाए गये भेड, बकरा, मुर्गा, बतख का प्रसाद महिलाएं सेवन नहीं करती है. यह प्रसाद महिलाओं को सेवन करना वर्जित है. बुजुर्गों के मुताविक पाउड़ी देवी का प्रसाद महिलाएं को ग्रहण नहीं करना है. यह परम्परा पूवर्जों के समय से चलता आ रहा है. मौके पर कराईकेला, बाउरीसाई, हुडागंदा, नकटी, पोंगला, कितापीड़ समेत सैकड़ों गांव के लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp