Bandgaon (A K Tiwari) : बंदगांव प्रखंड के कराईकेला आहारबांध में मां पाउड़ी स्थल में रविवार को धुम धाम से जंताल पूजा की गई. कराईकेला 64 मौजा के दजर्नों गांव के ग्रामीणों के साथ गांव के देउरी मुकुंद नायक गाजे बाजे के साथ पाउड़ी मंदिर पहुंच कर विधिवत रूप से पूजा अचर्ना किये. जिसके बाद भक्तों द्वारा मां के चरणों में भेड, बकरा, मुर्गा, बतख की बली चढ़ाई गई. जिसके उपरांत श्रद्धालुओं ने मंदिर के आस पास बनभोज के रूप में सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया. मान्यता है कि माता के दरबार में मांगी हुई मन्नते पुरी होने पर माता के मंदिर में बली चढ़ा कर पूजा अचर्ना की जाती है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-maha-blood-donation-camp-of-narendra-modi-fans-club-on-16/">आदित्यपुर
: नरेंद्र मोदी फैंस क्लब का महारक्तदान शिविर 16 को
: नरेंद्र मोदी फैंस क्लब का महारक्तदान शिविर 16 को

Leave a Comment