Bandgaon (AK Tiwari) : बंदगांव प्रखंड के कराईकेला पंचायत के बरडीह गांव में सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया. शिव कुमार मंडल जन वितरण प्रणाली की दुकान में योजना का शुभारंभ उपमुखिया प्रकाश साहू एवं ग्राम मुंडा अमूल्य मंडल ने किया. इस दौरान 120 लाभुकों के बीच धोती, लुंगी व साड़ी का वितरण किया गया. मौके पर उप मुखिया प्रकाश साहू ने कहा कि झारखंड सरकार ने यह योजना चला कर सभी गरीब लोगों को तन ढकने के लिये कपड़ा दिया है.
इसे भी पढ़े : चाईबासा : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का 99 वां प्रकोष्टोत्सव मना
योजना का लाभ सभी लोगों को लेना चाहिए : अमूल्य मंडल
ग्राम मुंडा अमूल्य मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की यह योजना गरीबों के हित में बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना का लाभ सभी लोगों को लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन गरीबों को पहनने के लिए वस्त्र नहीं थे, उनका तन ढांकने का कार्य मुख्यमंत्री ने किया है. इस अवसर पर शिव कुमार मंडल, जगदीश मंडल, जितु नायक, पांडु नायक, शिव शंकर नायक, परिशित नायक, गीता बारीक, पांडु चंपिया समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़े : चाकुलिया : क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप चरम पर, एक साल से नहीं चली है फॉगिंग मशीन